20 को वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

बौद्ध दर्शन 20 को वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-17 15:02 GMT
20 को वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 20-21 अप्रैल को दिल्ली में वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। बौद्ध शिखर सम्मेलन में 30 देशों के 170 प्रतिनिधि और भारत के 150 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। यह जानकारी केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्‌डी ने यहां संवाददाताओं को दी। वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय कर रहा है। श्री रेड्‌डी ने कहा कि यह सिर्फ भारत के लिए नहीं, बल्कि विश्व कल्याण की दृष्टि से मोदी सरकार की पहल है, जिसका उद्देश्य दुनिया की प्रमुख चुनौतियों का समाधान बौद्ध दर्शन से करना है। इस शिखर सम्मेलन का संस्कृति, विरासत, पर्यटन, राजनयिक संंबंधों और भविष्य की रणनीति की दृष्टि से भी बहुत बड़ा महत्व है। दुनिया से आने वाले प्रतिनिधियों को भारत सरकार बौद्ध धर्म के प्रमुख स्थलों का भ्रमण भी कराएगी। भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन को जन जन तक पहुंचाने को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता जताते हुए उन्होंने कहा कि लुंबिनी (नेपाल) में भारत सरकार एक स्मारक का निर्माण कर रही है। सम्मेलन में अलग-अलग विषयों पर चर्चा, संवाद, परिसंघों के प्रमुखों का मार्गदर्शन और भविष्य की दिशा एवं योजना पर बातचीत होगी।

Tags:    

Similar News