नागपुर के खापरी में प्लाट की कीमत 12.5% होगी कम

प्रस्ताव नागपुर के खापरी में प्लाट की कीमत 12.5% होगी कम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-31 12:49 GMT
नागपुर के खापरी में प्लाट की कीमत 12.5% होगी कम

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मिहान प्रकल्प के लिए अधिगृहीत किए गए खापरी गांव का पुनर्वसन क्षेत्र महाराष्ट्र में सर्वोत्कृष्ट रहेगा। यह दावा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने किया। साथ ही कहा कि प्लाट की कीमत 12.5 प्रतिशत कम करने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है। उस पर सकारात्मक निर्णय के लिए प्रयास शुरू है। खापरी पुनर्वसन क्षेत्र में 33 करोड़ रुपए की निधि से विविध विकास कामों का भूमिपूजन श्री बावनकुले ने किया। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। खापरी पुन‌र्वसन में मूल गांवठाण के 497 घरमालिकों को 52.69 करोड़ रकम का अवार्ड घोषित किया गया था। इसमें से 467 लोगो को मुआवजा दिया गया है। गांवठाण के बाहर के 298 घरों की नापजोख व मूल्यांकन त्वरित पूर्ण कर एक महीने में पूरा करने का भी भरोसा बावनकुले ने दिलाया। कलकुही, तेल्हारा, देहगांव, खापरी में घरों की प्रलंबित सूची में 23 आवेदनों का निपटारा किया गया है। शेष 10 आवेदनों का जल्द निपटारा किया जाएगा। स्थानीय लोगों को, प्रकल्पग्रस्तों को नौकरी या नौकरी की बजाए 5 लाख रुपए अनुदान देने की मिहान की पॉलिसी है। इसमें 447 व्यक्तियों ने अनुदान का लाभ लिया है। 

कोर्ट केस में पिछले 6 महीने में 194 करोड़ रुपए सरकार से मिलने की जानकारी दी गई। 

बावनकुले ने बताया कि खापरी रेले में 28 हेक्टेयर क्षेत्र में 890 भूखंड का पुनर्वसन डीपीआर तैयार है। इसमें रास्ते, गटर, जलापूर्ति, मलनिस्सारण व िवद्युतिकरण काम की शुरूआत हो गई है। यह पुनर्वसन सर्वोत्कृष्ट हो, इसके लिए सभी योगदान दें। इस अवसर पर विधायक टेकचंद सावरकर, खापरी के सरपंच रेखा सोनटक्के, मिहान के मुख्य अभियंता एस.के. चटर्जी, जिला प्रशासन में भूसंपादन सलाहकार विकास पाटील उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News