एनसीसी विद्यार्थियों का प्लास्टिकमुक्त भारत अभियान

जनजागृति एनसीसी विद्यार्थियों का प्लास्टिकमुक्त भारत अभियान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-07 12:07 GMT
एनसीसी विद्यार्थियों का प्लास्टिकमुक्त भारत अभियान

डिजिटल डेस्क, वाशिम. सिंगल युज प्लास्टिक थैलियों के अति उपयोग से मानव का भविष्य खतरे में पड़ गया है । इस कारण चहुंओर चिंता का माहौल निर्माण हुआ है । ऐसी परिस्थिति में लोगों प्लास्टिक थैलियों की बजाए कपड़े अथवा ज्युट की थैलियों के उपयोग को लेकर मंगलवार 6 सितम्बर को स्थानीय श्री बाकलीवाल विद्यालय के 60 एनसीसी विद्यार्थियों ने शहर के विविध चौराहों और विविध गणेश मंडलों के समक्ष पथनाट्य व रैली के माध्यम से जनजागृति की । 11 महाराष्ट्र बटालियन एनसीसी अकोला के कमांडिंग अधिकारी कर्नल बिजॉय चौधरी तथा लेफ्टिनेंट कर्नल सी.पी. बदोला के मार्गदर्शन में एनसीसी अधिकारी अमोल काले के नेतृत्व में चलाए गए इस उपक्रम द्वारा लगभग 1 हज़ार लोगों को कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया । विश्वस्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है । हमारी गैरज़िम्मेदारी के कारण दिन-ब-दिन घातक रहनेवाली प्लास्टिक का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है । जिसे प्रतिबंधित कर प्लास्टिक की जगह जुट अथवा कपड़े की थैलियों का उपयोग करते हुए इको फ्रेंडली पर्याय खोजने की ज़रुरत है । सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग हम एक मर्तबा करने के बाद उसे फेंक देते है । प्लास्टिक थैलियां, स्ट्रा, पानी की बोतलों से पर्यावरण को खतरा पहुंचने के साथही मानव जीवन भी खतरे में पड़ गया है । इसे लेकर एनसीसी विद्यार्थियांे ने मंत्री पार्क गणेश मंडल, स्वामी विवेकानंद गणेश मंडल समेत पाटणी चौक पर प्लास्टिक हटाओ-देश बचाओ को लेकर रैली और पथनाट्य के माध्यम से जनजागृति की । इस अवसर पर महिला आर्थिक विकास महामंडल के जिला समन्वय अधिकारी राजेश नागापुरे के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई एक हज़ार कपड़े की थैलियों का नागरिकों को वितरण किया गया । इस उपक्रम में शामिल सभी विद्यार्थियों की बाकलीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एड. सुरेंद्रकुमार बाकलीवाल, शाला के मुख्याध्यापक बबनराव बिल्लारी,  उपमुख्याध्यापक दंभीवाल,  पर्यवेक्षिका सौ. भोंडे, एनसीसी अधिकारी अमोल काले ने प्रशंसा की ।

Tags:    

Similar News