सुरक्षित वातावरण के लिए पौधरोपण अत्यंत जरूरी-एसपी कुमार प्रतीक

सुरक्षित वातावरण के लिए पौधरोपण अत्यंत जरूरी-एसपी कुमार प्रतीक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-24 16:02 GMT
सुरक्षित वातावरण के लिए पौधरोपण अत्यंत जरूरी-एसपी कुमार प्रतीक



भास्कर के अभियान  पौधे अपने परिजन के तहत एसपी कुमार प्रतीक ने किया पौधरोपण
डिजिटल डेस्क सिवनी।  पर्यावरण की सुरक्षा करना अत्यंत जरूरी है। इसके लिए सबको अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। सुरक्षित वातावरण के लिए पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है। हर किसी को जब भी मौका मिले, जब भी समय हो, पौधरोपण करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढिय़ों को सुरक्षित वातावरण मुहैया करा सकें। उक्त बात पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने गुरूवार को सिवनी स्थित पुलिस लाइन परिसर में कटहल के पौधे का रोपण करते हुए कही। भास्कर के अभियान  पौधे अपने परिजन  के तहत पुलिस लाइन परिसर में कटहल, आंवला, बादाम, अमरूद, मुनगा व आम के 15 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार मरावी, प्रभारी आरआई जीतेन्द्र रावतकर सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
भास्कर की पहल सराहनीय
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार मरावी ने भी कटहल के पौधे का रोपण किया। उन्होंने भास्कर के अभियान "पौधे अपने परिजनÓ की सराहना करते हुए कहा कि इसके लिए भास्कर बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि बेहतर मौसम, वर्षा, जलवायु व स्वास्थ्य के लिए पौधरोपण जरूरी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी को जीवन में कम से कम पांच पौधे लगाना चाहिए और बड़े होने तक उनकी देखभाल करना चाहिए।

Tags:    

Similar News