बारातियों से भरा पिकअप वाहन खाई में गिरा, दो की मौत, १२ घायल
छिंदवाड़ा बारातियों से भरा पिकअप वाहन खाई में गिरा, दो की मौत, १२ घायल
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नवेगांव के पाडर से शनिवार रात बारातियों से भरा पिकअप वाहन लावाघोघरी के ग्राम मैनीखापा के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं वाहन में सवार १२ लोगों को गंभीर चोटें आई है। घायलों को पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और १०८ एम्बुलेंस व एफआरवी से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
एसआई सुंदर पवार ने बताया कि नवेगांव के ग्राम पाडर निवासी परसराम बेलवंशी की बारात शनिवार को बैतूल के सोनपठार जा रही थी। बारात में शामिल होने पाडर, तोरनवाड़ी, जम्बाकिराड़ी के लगभग १५ लोग पिकअप वाहन से सोनपठार के लिए निकले थे। लावाघोघरी के ग्राम मैनीखापा से हीरावाड़ी मार्ग पर एक मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरा। हादसे में पाडर निवासी ४५ वर्षीय रामा पिता भैय्यालाल दर्शमा और २२ वर्षीय आनंद पिता बबलू दर्शमा की मौके पर मौत हो गई। वहीं १२ लोगों को गंभीर चोटें आई थी। जिन्हें रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।
इन्हें आई गंभीर चोटें-
सडक़ हादसे में २२ वर्षीय गोलू बेलवंशी, १४ वर्षीय विशाल नागवंशी, ३० वर्षीय रवि आहके, २५ वर्षीय दिलीप धुर्वे, ४५ वर्षीय पन्नालाल धुर्वे, ४५ वर्षीय रामाधार बेलवंशी, ३६ वर्षीय सुखमन शीलू, ६५ वर्षीय भैय्यालाल बेलवंशी, ३५ वर्षीय राजू मवासी, २१ वर्षीय पप्पू दर्शमा, २५ वर्षीय संतोष बेलवंशी, १८ वर्षीय हेमराज यदुवंशी को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।