आधी रात को घर से उठाकर 8 पर दर्ज किया जुआ का प्रकरण
सिवनी आधी रात को घर से उठाकर 8 पर दर्ज किया जुआ का प्रकरण
डिजिटल डेस्क,सिवनी। मारबोड़ी के ग्रामीणों ने बंडोल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी-कलेक्टर से लिखित शिकायत की गई है। इस मामले में थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में भी नामजद शिकायत दर्ज कराई गई है। सीएम हेल्पलाइन सहित एसपी-कलेक्टर से की गई लिखित शिकायत में थाना प्रभारी पंचेश्वर पर एक अक्टूबर की रात डेढ़ से दो बजे के बीच गांव में आकर अपने-अपने घरों में मौजूद 8 लोगों को जबरन थाना ले जाकर जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज करने और छोडऩे के नाम पर परिजनों से 26 हजार रूपए लेने का आरोप लगाया गया है।
घर से जबरन ले जाने के दौरान मारपीट करने, महिलाओं से बदसलूकी करने का आरोप भी शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने लगाया है। पुलिस द्वारा जिन लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है, उनके नाम अजीत यादव, आशुतोष राजपूत, नरेश ठाकुर, विवेक राजपूत, ब्रजेश यादव, गोलू कुरेती, आनंद यादव व छत्तन सनोडिया बताया जा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस द्वारा गांव के एक पुराने वीडियो के आधार पर घर से उठाकर जुआ का फर्जी प्रकरण दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि बंडोल थाना प्रभारी पंचेश्वर पर पूर्व में भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं।