शारीरिक स्वास्थ्य- खेल- छात्र स्वास्थ्य कल्याण को बढ़ावा देने दिशानिर्देश जारी नहीं
विवेक तन्खा ने उठाया सवाल शारीरिक स्वास्थ्य- खेल- छात्र स्वास्थ्य कल्याण को बढ़ावा देने दिशानिर्देश जारी नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डा सुभाष सरकार ने कहा है कि उच्चतर शैक्षिक संस्थानों में शारीरिक स्वास्थ्य, खेल, छात्र स्वास्थ्य, कल्याण, मानसिक और भावनात्मक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा निर्देशों का मसौदा, को हितधारकों से टिप्पणियां प्राप्त करने के लिए पब्लिक डोमेन में रखा गया था। इस संदर्भ में अंतिम दिशानिर्देश जारी नहीं किए गये हैं। इसमें अन्य बातों के साथ साथ परामर्शदाताओं की नियुक्तियों का प्रावधान शामिल है।
कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा के छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण और राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम रणनीति के बारे में पूछे गये एक प्रश्न के लिखित उत्तर में शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को कोविड प्रकोप और बाद में क्रमश अप्रैल 2020 और जनवरी 2023 में एडवाइजरी जारी की है।
सांसद तनखा के ही एक अन्य प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि देश में गैर फंगिबल टोकन (एनएफटी) सहित क्रिप्टो आस्तियों को सरकार मुद्रा के रूप नहीं मानती है और मेटावर्स व्यापार और एनएफटी के लेनदेन पर डेटा एकत्र नहीं करती है। क्रिप्टो आस्तियां और एनएफटी, परिभाषा के अनुसार सीमाहीन, और इनकी विनियामक मध्यस्थता को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग अपेक्षित है।