जनता तैयार रहे...आज से जल महंगा, जमीन के भाव भी बढेंग़े, डीजल पेट्रोल में लगी आग

छिंदवाड़ा जनता तैयार रहे...आज से जल महंगा, जमीन के भाव भी बढेंग़े, डीजल पेट्रोल में लगी आग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-01 08:50 GMT

 डिजिटल डेस्क,  छिंदवाड़ा । आज से शुरु हो रहे नए वित्तीय वर्ष से होने वाले बदलावों का जिले की जनता पर सीधा असर पड़ेगा। नगर निगम को पानी का जहां ज्यादा बिल अदा करना पड़ेगा। अपनी पसंदीदा जगह पर प्लाट या मकान की रजिस्ट्री कराने पर 25 प्रतिशत तक कलेक्टर गाइडलाइन अधिक देनी होगी। इसके अलावा पेट्रोल डीजल की कीमत में रोजना हो रही बढ़ोतरी की मार भी झेलनी होगी।
जलकर 175 रुपए, 33 हजार कनेक्शनधारी होंगे प्रभावित
सात सालों के बाद नगर निगम ने जलकर में बढ़ोतरी की है। अब तक 150 रुपए जलकर निगम को अदा करना पड़ता था। जो अप्रेल 2022 से 175 रुपए जलकर देना होगा। इससे शहर के 33 हजार नल कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को असर पड़ेगा। नगर निगम को एक घर में जलसप्लाई के लिए 417 रुपए का खर्चा आ रहा है। 25 रुपए की बढ़ोतरी के बाद भी निगम का घाटा 242 रुपए होगा।
शहर के नागपुर रोड की जमीन सबसे महंगी
आज से शहर के 60 चिन्हित क्षेत्रों में कलेक्टर गाइडलाइन महंगी हो जाएगी। इनमें सबसे ज्यादा असर नागपुर रोड में रहने की इच्छा रखने वाले लोगोंं पर पडऩे वाला है। यहां के कुछ चिन्हित क्षेत्रों में कलेक्टर गाइडलाइन में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड के आदेश के बाद नई दरेंं गुरुवार रात 12 बजे से ही लागू हो जाएगी। वहीं 196 नए क्षेत्र अस्तित्व में आ जाएंगे।
नेशनल हाइवे का सफर महंगा, चार नाकों पर टोल हुआ महंगा
जिले को चारों दिशाओं में जोडऩे नेशनल हाइवे पर सफर के अब वाहन मालिकों को सात प्रतिशत अधिक टोल टैक्स देना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसकी सूची भी जारी कर रही है। टोल दरें बढऩे के मामले में छोटे वाहन चालकों की जेब पर भार पड़ेेगा, लेकिन बड़े वाहनों की तुलना में यह कम होगा। सबसे बड़ी बात ये है कि सरकार टोल टैक्स तो बढ़ा रही है, लेकिन सड़कों की हालत खस्ता है।
११ दिन में पेट्रोल ६.९८ व डीजल के ६.५१ रुपए बढ़े दाम
जिले में पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लग गई है।बीते ११ दिनों में १० बार दाम बढऩे से पेट्रोल ११६.२१ रुपए एवं डीजल ९९.२९ रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। इस दौरान पेट्रोल के दाम ६.९८ रुपए और डीजल के दाम ६.५१ रुपए बढ़े। यही र$फतार तो एक- दो दिन में डीजल भी शतक पर कर जाएगा। २१ मार्च से पेट्रोल- डीजल के दाम में बढ़ोतरी होना शुरू हुई है जो थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते अन्य खाद्य सामग्रियों के भी दाम बढ़ रहे हंै। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, दूध व किराना सामग्री में बढ़ोत्तरी के साथ ही बढ़ी महंगाई से लोग परेशान हो गए है। गौरतलब है कि रसोई गैस के दाम में ५० रुपए की बढ़ोतरी के साथ अब ९७३.५० रुपए पर पहुंच गए है।

Tags:    

Similar News