उमस भरी गर्मी और मच्छरों के बीच रात काटने को मजबूर लोग
मोहन्द्रा उमस भरी गर्मी और मच्छरों के बीच रात काटने को मजबूर लोग
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा । मोहन्द्रा कस्बा के जनकपुर मोहल्ले में लगा ट्रांसफारमर बीते ०१ महीने के दौरान तीसरी बार जल गया। ऐसे में यहां के लोग उमस भरी गर्मी और मच्छरों के बीच रात काटने को मजबूर है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों बुजुर्गों और बीमार लोगों को हो रही है। सुनकर मोहल्ला से ग्राम पंचायत में पंच रह चुके शिब्बू ने इस समाचार पत्र को बताया कि पहले उचित मूल्य की दुकान से मिट्टी का तेल मिल जाता था लाइट न रहने की स्थिति में रात अंधेरे में कटती है। बारिश न होने और उमस भरी गर्मी के कारण जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा भी बना रहता है। स्थानीय विक्रांत चौरसिया बताते हैं कि विद्युत विभाग सिमरिया के जेई से ट्रांसफारमर बदलवाने के लिए कहा तो उनके द्वारा सोमवार शाम तक नया ट्रांसफारमर रखवाने का आश्वासन दिया गया है। हाथ वाला पंखा घुमाकर बच्चे को सुलाने का प्रयास कर रही कुसुम बाई बिजली विभाग को कोसते हुए कहती हैं कि बिल तो अधाधुंध आता है पूरा जमा भी करते हैं पर बिजली कभी ठीक से नहीं मिलती।