मंत्रियों के निजी सचिव भी कर सकेंगे हवाई यात्रा, पत्नी की गैर मौजूदगी में मिलेगी सुविधा 

मंत्रियों के निजी सचिव भी कर सकेंगे हवाई यात्रा, पत्नी की गैर मौजूदगी में मिलेगी सुविधा 

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-01 15:46 GMT
मंत्रियों के निजी सचिव भी कर सकेंगे हवाई यात्रा, पत्नी की गैर मौजूदगी में मिलेगी सुविधा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अब मुख्यमंत्री, मंत्री, राज्यमंत्री और विपक्ष के नेता के निजी सचिव विमान के इकोनॉमी क्लास में सफर कर सकेंगे हैं। हवाई यात्राओं के लिए निजी सचिव को पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बुधवार को सरकार के वित्त विभाग ने सरकारी कर्मचारियों के यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ते के दर में संशोधन संबंधित शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री, विधानमंडल के पिठासीन अधिकारी, दोनों सदनों के विपक्ष के नेताओं की पत्नी की गैर मौजूदगी में सरकारी दौरे के समय उनके निजी सचिव (पीएस), विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) और निजी सहायक (पीए) में से किसी एक को विमान के इकोनॉमी क्लास में यात्रा की सहूलियत दी जाएगी। लेकिन इसके लिए संबंधित मंत्री व राज्य मंत्री की सहमति जरूरी होगी। केवल पीएस, ओएसडी और पीए के रूप में काम करने वाले सरकारी अधिकारी व कर्मचारी को ही यात्रा का लाभ मिल सकेगा। 

Similar News