ओवरटेक कर रहे ट्रक टकराए, चालक व परिचालक सुरक्षित

ओवरटेक कर रहे ट्रक टकराए, चालक व परिचालक सुरक्षित

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-03 17:27 GMT
ओवरटेक कर रहे ट्रक टकराए, चालक व परिचालक सुरक्षित


डिजिटल डेस्क दमोह/तेन्दूखेड़ा। बुधवार को नौरादेही अभयारण के अंतर्गत इमलिया चौकी क्षेत्र में एक साथ जा रहे दो ट्रक में एक ट्रक चालक द्वारा ओवरटेक करने के चक्कर में आपस में भिड़ गए। हादसे में दोनों ट्रक के चालक व परिचालक सुरक्षित बताए गए है, जबकि ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
 जानकारी अनुसार बुधवार की शाम स्टेट हाईवे 15 पर रहली सागर मार्ग पर तेज रफ्तार दो ट्रक में भिड़ंत हो गई और एक ट्रक सामने से बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है । बताया गया है कि जबलपुर की ओर आ रही बालाजी कंपनी के दो ट्रक   तेन्दूखेड़ा झलौन मार्ग होते हुए सागर जा रहे थे, जो झापन के पास जामुन चौराहे पर ओवरटेक करते समय हादसे के शिकार हो गए। जिसमें ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 50 71 ट्रक ने आगे जा रहे ट्रक क्रमांक पीबी1 बीई 9687 से पीछे टकरा गया और सामने से छतिग्रस्त हो गया इस हादसे में ट्रक में सवार चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित है बताया गया है कि दोनों ट्रक सिंगल सड़क पर नौरादेही अभ्यारण्य में तेज रफ्तार में जा रहे थे और पीछे वाले ट्रक के चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में भिड़ंत हो गई जिसके बाद राहगीरों ने ट्रक के लोगों का हालचाल जाना और घायल होने की जानकारी ली लेकिन इस हादसे में ट्रक में मौजूद चालक और परिचालक को सिर्फ खरोंचीं  आई है और ठीक है । दोनों ट्रक एक ही कंपनी के बताए जा रहे हैं और जबलपुर से सागर जा रहे हैं । इस हादसे के संबंध में जब इमलिया चौकी प्रभारी विक्रम सिंह दांगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि थाने में इसकी जानकारी नहीं है और में अभी पता करता हूं।

Tags:    

Similar News