हमारी लड़ाई भाजपा के पैसे और प्रशासन से थी: कमलनाथ
छिंदवाड़ा हमारी लड़ाई भाजपा के पैसे और प्रशासन से थी: कमलनाथ
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने गुरुवार को जिला पंचायत व जनपद पंचायत के सदस्यों की बैठक में कहा कि अगर आप चाहते हैं कि मैं प्रदेश की जिम्मेदारी लूं तो अगले 14 महीने के लिए थोड़ा थोड़ा भार सभी को उठाना पड़ेगा। पूरे प्रदेश में हमारी लड़ाई भाजपा से नहीं थी। भाजपा के पैसे और प्रशासन से हमारी लड़ाई थी। आज भारतीय जनता पार्टी धर्म की बात कर रही है। हम भी धर्मिक लोग हंै, लेकिन धर्म को हम राजनीति के मंच पर लेकर नहीं आते। आज विश्व में भारत एक मात्र ऐसा देश है जहां विभिन्न धर्म, जाति और संस्कृति का समावेश है, लेकिन आज भाजपा इन्हें भी बांट रही है। आदिवासियों को भी बांटकर उनकी आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। नागपुर रोड स्थित एक होटल में हुई बैठक में सांसद नकुलनाथ सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए सांसद कहा कि इस बैठक में मातृशक्ति उभरकर सामने आई है यह खुशी की बात है। असल परीक्षा अब शुरू होती है। संघर्ष तो आज से शुरू हुआ है, आप कांग्रेस परिवार का हिस्सा बन चुके हैं। आज से ही हम 2023 के लिए संघर्ष प्रारंभ कर दें। एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे। बैठक की शुरूआत में दोनों नेताओं ने जिला पंचायत व जनपद पंचायत से नवनिर्वाचित सदस्यों से जनपदवार परिचय प्राप्त किया। बैठक में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, विधायक निलेश उइके, विजय चौरे, सुनील उइके, प्रभारी नेहा सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार, उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, महापौर विक्रम अहके सहित अनेक प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
भाजपा की सरकार के बचे हैं सि चौदह माह: कमलनाथ
छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पंचायत व नगरीय निकायों में मिली जीत को लेकर कहा कि ये जनता का फैसला है, ये कहना कि कोई मुक्त हो गया इन सब बातों पर मैं विश्वास नहीं करता। छिंदवाड़ा के मतदाताओं पर माताओं, बहनों और भाइयों पर मुझे पूरा विश्वास है और उन्होंने जो आशीर्वाद दिया है इसके लिए मैं जनता का आभारी हूं। गुरुवार को चार दिनी प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे श्री नाथ ने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया से चर्चा में यह बात कहीं। आगामी २०२३ के विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल पर श्री नाथ ने कहा कि मप्र में अब केवल 14 माह की भाजपा सरकार शेष बची है। जिस प्रकार त्रिस्तरीय पंचायती राज, नगरीय निकाय के चुनावों में जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है। छिंदवाड़ा की जनता का आशीर्वाद मिला है पुन: हमें समूचे मप्र की जनता का आशीर्वाद रूपी मत मिलेगा। जनता के इसी विश्वास के साथ मप्र में कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी।