हथकुरी ग्राम के माँ हिंगलाज धाम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
पवई हथकुरी ग्राम के माँ हिंगलाज धाम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-07 06:57 GMT
डिजिटल डेस्क पवई.। पवई मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर ग्राम हथकुरी के माँ हिंगलाज धाम में श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके कथा वाचक पंडित तुलसीदास त्रिपाठी हैं कथा कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस शनिवार 05 फरवरी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का कथा व्यास श्री त्रिपाठी द्वारा बडा ही मनोरम चित्रण सुनाया। उन्होंने बताया की जब-जब पृथ्वी पर अधर्म, अत्याचार एवं पाप बढता है तब-तब पृथ्वी पर प्रभु अवतरित होते हैं। रविवार 06 फरवरी को कृष्ण बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा का बडा ही मार्मिक वर्णन सुनाया गया। कथा श्रोता पंडित हरिहर प्रसाद गर्ग एवं श्रीमती गुलाब रानी गर्ग द्वारा श्रृद्धालुओं से कार्यक्रम में पहुंचकर धर्म लाभ उठाने की अपील की गई है।