मतगणना हॉल में अधिकृत व्यक्ति ही कर सकेंगे प्रवेश -
मतगणना हॉल में अधिकृत व्यक्ति ही कर सकेंगे प्रवेश -
डिजिटल डेस्क, छतरपुर। मलहरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53 के रिटर्निंग अधिकारी नाथूराम गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10 नवम्बर को उप चुनाव की मतगणना के दौरान मतगणना हॉल में अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। जिसके तहत मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर्स, निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति और प्रेक्षक, ड्यूटी पर तैनात शासकीय सेवक और अभ्यर्थी, अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ता और गणना अभिकर्ता ही मतगणना हॉल में प्रवेश कर सकते हैं। प्रेक्षक के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों को मतगणना हॉल में मोबाइल, आइपैड, लैपटॉप अथवा ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग वाले अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इनकोर सुविधा के जरिए सरकारी उपयोग के लिए मतगणना के आंकड़ों को भेजने, ट्रांसमिट करने के लिए जरुरी कम्प्यूटर, लैपटॉप अथवा ईटीपीबीएस आरओ/एआरओ को मोबाइल उपकरण ले जाने की अनुमति होगी।