खण्डवा: महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता
खण्डवा: महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता
डिजिटल डेस्क, खण्डवा। खण्डवा महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में ,महात्मा गांधी जी के जीवन, स्वच्छता व पर्यावरण पर आधारित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन खंडवा नगर की समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी शालाओं के कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है नगर पालिक निगम खंडवा एवं जिला इको क्लब इकाई, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय खण्डवा द्वारा जिला शिक्षा विभाग के क्विज मास्टरों के सहयोग से ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 व 8 अक्टूबर 2020 को किया जा रहा है। यह क्विज प्रतियोगिता व्हाट्सएप पर आधारित पूर्णतः ऑनलाइन है सहभागिता पूर्णता निःशुल्क है आपको इस संबंध में 7 अक्टूबर 2020 प्रातः 11:30 बजे तक ऑनलाइन क्विज का प्रारूप लिंक जिला शिक्षा अधिकारी खंडवा द्वारा प्रेषित किया जावेगा। ऑनलाईन लिंक को प्राचार्य एवं शिक्षक के माध्यम से खंडवा नगर की शालाओं के कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को प्रेषित कराया जाना है। बच्चों की सुविधा के लिए यह क्विज 7 अक्टूबर, 2020 दोपहर 12 बजे से 8 अक्टूबर, 2020 शाम 5 बजे तक पूरे समय हल करने हेतु ऑनलाइन रहेगी। इस प्रतियोगिता में खंडवा नगर के शासकीय तथा अशासकीय विद्यालय के कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी सहभागिता कर सकते हैं। यह क्विज बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित है इस क्विज में 50 प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है। कुल 30 प्रश्न महात्मा गांधी जी के जीवन पर आधारित है, 10 प्रश्न स्वच्छता पर आधारित है एवं 10 प्रश्न पर्यावरण पर आधारित हैं। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य है सही उत्तर पर एक अंक गलत उत्तर पर 0 अंक दिया जाएगा इसमें किसी भी प्रकार का नकारात्मक मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। कुल 30 अंक प्राप्त करने वाले अर्थात 50 में से 30 प्रश्नों का सही उत्तर देने की स्थिति में प्रशस्ति प्रमाण पत्र पंजीकरण के समय दर्ज ईमेल एड्रेस पर प्राप्त होंगे। सभी प्रश्नों को हल करने के बाद सबमिट ऑप्शन आएगा जिसे क्लिक करते ही आपको सही प्रश्नों की संख्या के अनुसार आपके प्राप्त अंकों का विवरण दर्शित होगा, उसके ठीक नीचे आपको सही प्रश्नों के हल भी मिलेंगे अतः आप सही या गलत उत्तर का परीक्षण भी कर सकते हैं। एक मोबाइल नम्बर से तथा एक ई-मेल आईडी से केवल एक प्रविष्टि ही स्वीकार की जाएगी। ऑनलाइन प्रमाण पत्र ईमेल एड्रेस पर 7 दिवस में प्राप्त होगें। अतः अपना ई-मेल एड्रेस सही लिखें। पृथक से प्रमाण पत्र दिए जाने का प्रावधान नहीं है। एक बार ऑनलाइन होने पर पावर कट या अन्य स्थिति में आप दोबारा उस ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर का उपयोग करके उसे चालू कर पाएंगे इसलिए पूर्व में तैयारी सुनिश्चित कर लें। प्रश्नों के उत्तर के सम्बंध में क्विज मास्टर संगीता सोनवणे का निर्णय अंतिम होगा। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी हेतु आप श्री संदीप जोशी नोडल जिला प्रभारी से उनके मोबाइल नम्बर 9425086287,व संगीता सोनवणे मास्टर ट्रेनर व क्विज मास्टर से उनके मोबाइल नम्बर 9406664856 पर संपर्क कर सकते हैं। खंडवा नगर की शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य अपनी शाला के कक्षा 9 वी से 12 तक के विद्यार्थियों की क्विज में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।