विधानसभा उपचुनाव में ऑनलाईन अनुमति की सुविधा
विधानसभा उपचुनाव में ऑनलाईन अनुमति की सुविधा
डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। विधानसभा उपचुनाव के तहत राजनैतिक दलों द्वारा निर्वाचन में विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए आवेदन दिए जाते हैं। इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में एकल खिड़की की व्यवस्था की गई है। अब सभी राजनैतिक दल, प्रत्याशी वेब पोर्टल https://suvidha.eci.gov.in URL के माध्यम से विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सुविधा पोर्टल के माध्यम से विशेष रूप से वाहन रैली, जनसभा, हेलीकाप्टर, अस्थाई कार्यालय की अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल पर मोबाईल नम्बर के माध्यम से एक बार रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् सभी अनुमतियां लॉगिन आईडीध्पासवर्ड से प्राप्त की जा सकेंगी एवं उनका स्टेटस भी पता किया जा सकेगा। राजनैतिक दल के उम्मीदवार स्वयं, अपने एजेंट, पार्टी प्रतिनिधि, निर्वाचन एजेंट अपना लॉगिन स्वयं बना सकते हैं।