लापरवाही बरतने पर एक सस्पेंड, नौ अधिकारियों को नोटिस जारी
ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की गति पर सीईओ ने जताई नाराजगी लापरवाही बरतने पर एक सस्पेंड, नौ अधिकारियों को नोटिस जारी
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । ग्रामीण विकास विभाग के चल रहे निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 9 अधिकारियों को नोटिस जारी किया है, जबकि एक को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायण द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई है। निलंबित कर्मचारी का मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तामिया रहेगा और उसे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नारायण ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2020-21 तक के अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने एवं लंबित किश्तों को समय-समय पर जारी कराने के लिए विभिन्न बैठकों में लक्ष्य निर्धारित करते हुए आवास पूर्ण कराने के निर्देश जिले की सभी जनपद पंचायतों के कलस्टर प्रभारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वयक अधिकारी, उपयंत्री एवं विकासखंड समन्वयक को लगातार दिए गए हैं। इसके बाबजूद निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति नहीं करते हुए लगातार कम प्रगति पाए जाने और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई है।
इन्हें मिला नोटिस: पंचायत समन्वयक अधिकारी बिछुआ उमेश पातुरकर, तामिया सम्पत उईके, पांढुर्ना प्रकाश लिखार, छिंदवाड़ा श्रीमती प्रीति सोनकुसले व हर्रई ओमकार कुशराम तथा सहायक विकास विस्तार अधिकारी परासिया रवीन्द्र खोबरागड़े व छिंदवाड़ा एसके मगरकर और उपयंत्री जनपद पंचायत जुन्नारदेव श्रीमती जानकी बरखाने व श्री संजू नागवंशी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की किश्त जारी कराने और आवास पूर्ण कराने के कार्य में लगातार लापरवाही व उदासीनता बरतने पर पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत हर्रई मंगू धुर्वे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।