ऑटो पलटने से एक छात्र की मौत, दो घायल

रिसोड़ ऑटो पलटने से एक छात्र की मौत, दो घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-29 11:32 GMT
ऑटो पलटने से एक छात्र की मौत, दो घायल

डिजिटल डेस्क, रिसोड़। शाला छूटने के बाद विद्यार्थियों को लेकर जानेवाला आटो पलट जाने से एक विद्यार्थी की मौके पर ही मौत हो गई। रिसोड़-मालेगांव मार्ग पर खड़की मोड़ के समीप सोमवार 27 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे के आसपास घटे इस हादसे में अन्य दो विद्यार्थी भी घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाला छूटने के बाद स्थानीय लोणी मोड़ से कुछ विद्यार्थियों को लेकर आटो निकला। खड़की मोड़ के समीप आटो चालक का नियंत्रण खोने से आटो पलट गया। इस हादसे में आटो में सवार 18 वर्षीय छात्र ओम संतोष भुतेकर की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा दो अन्य छात्र घायल हो गए। ओम भुतेकर स्थानीय भारत माध्यमिक शाला में कक्षा 12वीं का विद्यार्थी था। पिछले 54 दिन से एसटी महामंडल के कर्मचारियों की राज्यव्यापी हड़ताल शुरु होने से एक ओर जहां यात्रियों के हाल-बेहाल हो रहे हैं, वहीं विद्यार्थियों को भी भारी परेशानी सहनी पड़ रही है। इसी कारण सोमवार को दुर्घटना में एक विद्यार्थी को अपनी जान गंवानी पड़ी। एसटी की हड़ताल शुरु होने से विद्यार्थियों को मजबूरन निजी वाहनाें से सफर करना पड़ रहा है। दुर्घटना में घायल अन्य विद्यार्थियों को निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस द्वारा पंचनामा किया जा रहा था।

Tags:    

Similar News