सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई में आज लगेगा एक दिवसीय नि:शुल्क मेला
पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई में आज लगेगा एक दिवसीय नि:शुल्क मेला
Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-19 10:51 GMT
डिजिटल डेस्क,पवई । मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र के विधायक प्रहलाद लोधी की अध्यक्षता में एक दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर एसडीएम के.एस. गौतम के द्वारा बैठक लेकर समस्त विभागों को कार्य सौप दिए गए थे बता दें कि विभागों के कर्मचारियों द्वारा समय रहते समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.एल. चौधरी ने देते हुए क्षेत्रान्तर्गत आने वाले मरीजों से आग्रह किया है की उक्त मेले में आकर स्वास्थ्य लाभ लें।