छतरपुर: मैट्रिक ड्राइव के अधार पर नपा ने चलाया विशेष सफाई अभियान

छतरपुर: मैट्रिक ड्राइव के अधार पर नपा ने चलाया विशेष सफाई अभियान

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-28 09:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। छतरपुर जिला प्रशासन छतरपुर के द्वारा नगरपालिका के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के चलते विशेष सफाई अभियान चलाकर थी मैट्रिक ड्राइव के आधार पर कार्य करते हुए शहर को स्वच्छ और सुदंर बनाने के विशेष प्रयास कराए जा रहे हैं। अभियान में नपा टीम द्वारा प्रतिदिन सुबह शहर का भ्रमण करते हुए सफाई कराई जा रही है। जिला कलेक्टर एवं प्रशासक शीलेंद्र सिंह के निर्देशन पर सीएमओ नगर पालिका छतरपुर द्वारा शुक्रवार की सुबह छतरपुर शहर की आदर्श सड़क एवं प्रमुख चौराहो की धुलाई एवं रंगरोगन का कार्य कराया गया जिसमें मुख्य रुप से शहर के छत्रसाल चौराहा, बिजावर नाका, चौबे तिराहा, माहाराजा कॉलेज तिराहा पर सफाई अभियान चलाया गया। डिवाईडर्स में लगे पौधो पर पानी डालते हुए उनकी कटिंग की गई। इसके बाद पुलिस लाइन रोड पर बने डिवाईडर पर पौधरोपण कार्य किया गया। जिसमे ट्रैफिक प्रभारी आरआई बृहस्पति साकेत की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया गया। इस मौके पर नपा टीम से नोडल अधिकारी सब इंजीनियर महेंद्र पटेल ने बागवानो को डिवाईडरों पर लगे पौधो पर नियमित रुप से पानी डालने और समय पर कटिंग करने के दिशा-निर्देश दिए। इसी तरह ट्रेचिंग ग्रांउड की स्थिति का अवलोकन करते हुए नपा टीम ने पन्ना रोड स्थित कचरा प्रसंस्करण केंद्र पहुंचकर शहर से निकल रहे कचरे से खाद बनाने और उसका निष्पादन करने का अवलोकन किया।

Similar News