सड़क किनारे बेहोश मिले वृद्ध की मौत

नागपुर सड़क किनारे बेहोश मिले वृद्ध की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-10 12:45 GMT
सड़क किनारे बेहोश मिले वृद्ध की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सड़क किनारे बेहोश मिले 55 वर्षीय राजेंद्रराव निंबालकर को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। संजय गांधी नगर, उदय नगर, हुड़केश्वर निवासी राजेंद्रराव निंबालकर गत  8 मार्च को सुबह करीब 10.30 बजे  हिंगना क्षेत्र में  ग्रामीण अस्पताल से करीब  100 मीटर दूर सड़क किनारे बेहोश हालत में पड़े मिले थे। हिंगना पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।
 

कार में मिली महंगी शराब, चालक  गिरफ्तार

जनता चौक से काछीपुरा की ओर कार में महंगी शराब ले जा रहे कार चालक को पुलिस ने काछीपुरा चौक में नाकाबंदी के दौरान धरदबोचा। आरोपी कार्तिक मनोज गर्ग (28), नेताजी नगर, कलमना निवासी है। आरोपी से 37 हजार की शराब, बीयर की बोतलों व कार सहित करीब 9 लाख 38 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। बजाज नगर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई की। 

कार सहित 9.38 लाख का माल जब्त

बजाज नगर के थानेदार विट्ठलसिंह राजपूत के अनुसार आरोपी शराब की खेप किसी पार्टी के लिए ले जाते हुए पकड़ा गया। आरोपी ज्वेलरी शॉप मैनेजमेंट का काम करता है। उससे पूछताछ की जा रही है कि, वह शराब की खेप कहां से लाया और कहां ले जा रहा था। पुलिस के अनुसार बजाज नगर पुलिस ने गुरुवार को काछीपुरा चौक के पास दोपहर करीब 2 से 3 बजे नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि, एक कार में शराब की खेप जाने वाली है। नाकाबंदी के दौरान दोपहर 2.40 से शाम करीब 5. 56 बजे के बीच जनता चौक से काछीपुरा की ओर जा रही कार (एम.एच.-31-एच.आर.-1739) को रोका। तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली। कार से 9,450 रुपए की बीयर की 54 बोतलें, 15 हजार रुपए की जॉनी वॉकर, 2,394 रुपए की व्हाइट वाइन, 1,450 रुपए की ब्रूट वाइन, 7,560 रुपए की वोडका वाइन, 1,159 रुपए की वकार्डी, 1 हजार रुपए का अमेरिकन टूरिस्ट सूटकेस व 9 लाख की कार सहित 9 लाख 38 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। 

दो चोर हत्थे चढ़े दो वाहन जब्त

 दो वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो वाहन जब्त िकए हैं। रिमांड अवधि खत्म होने पर गुरुवार को उन्हें अदालत ने जेल भेज दिया है। आरोपी लोकेश ढाबरे (25), सातगांव फाटा, बूटीबोरी और उसका साथी अभिषेक रामरतन फुनने (20), बोरखेड़ी, बूटीबोरी निवासी है। आरोपियों ने वर्धा रोड स्थित डोंगरगांव निवासी मनोज माणिकराव चौधरी (24) का दोपहिया वाहन (एम.एच.-49-बी.पी.-5070) उसके आंगन से 20 फरवरी की रात चुराया था। हिंगना थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला िक, प्रकरण में आरोपियों की लिप्तता है। दो दिन पहले ही उन्हें िगरफ्तार िकया गया था। आरोपियों से मनोज का वाहन और चोरी के लिए इस्तेमाल िकया वाहन सहित दाे वाहन जब्त िकए गए हैं। 
 

 

Tags:    

Similar News