बालविवाह रोकने में अधिकारी को मिली सफलता

वाशिम बालविवाह रोकने में अधिकारी को मिली सफलता

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-23 13:01 GMT
बालविवाह रोकने में अधिकारी को मिली सफलता

डिजिटल डेस्क, वाशिम। तहसील के अनसिंग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले ग्राम सापली में 16 नवंबर को बालविवाह होने की जानकारी ग्रामसेवक धम्मानंद भगत ने महिला व बालविकास अधिकारी अलोक अग्रहरी को भ्रमणध्वनी पर दी । अग्रहरी ने तत्काल जिला बाल सुरक्षा कक्ष वाशिम तथा चाईल्ड लाइन वाशिम के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर बालविवाह रोकने के आदेश दिए । साथही चाईल्ड लाइन वाशिम की टीम को कार्रवाई करने को लेकर अवगत किया । हेल्पलाइन क्रमांक 112 टोलफ्री क्रमांक से बालविवाह होने की जानकारी मिली और अनसिंग पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक आशिष देशमुख, पुलिस कान्सटेबल सुरेश उगले व माणिक जुंगाडे, गावं के पुलिस पटेल सुधाकर वाबडे, ग्रामसेवक धम्मानंद भगत, जिला बाल सुरक्षा कक्ष की सुरक्षा अधिकारी संस्थाबाहय लक्ष्मी काले, कानून तथा परिविक्षा अधिकारी जिनसाजी चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश वाघ, चाईल्ड लाइन वाशिम के केस वर्कर अविनाश चौधरी और ग्राम बाल सुरक्षा समिति की ओर से तत्काल सापली पहुंचे । जहां पर किशोर, उसकी मां तथा वर के परिवार को बालविवाह न करने अौर भविष्य में इसके होनेवाले दुष्परीणाम को लेकर समुपदेशन किया गया ।

Tags:    

Similar News