बुरहानपुर: अवकाश के दिवसों में अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े, जिला कलेक्टर (नेपानगर विधानसभा उप निर्वाचन-2020)

बुरहानपुर: अवकाश के दिवसों में अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े, जिला कलेक्टर (नेपानगर विधानसभा उप निर्वाचन-2020)

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-29 08:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। बुरहानपुर दिनांक 30, 31 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर, 2020 को सार्वजनिक अवकाश है। वर्तमान में नेपानगर विधानसभा उप चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। अतः जिले के सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय पर ही रहेंगे। कोई भी अधिकारी कर्मचारी उक्त सार्वजनिक अवकाश के दौरान बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़गा। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण सिंह ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया है कि यदि बिना अनुमति अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय से अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध निर्वाचन कार्य में लापरवाही एवं निर्देशों की अवेहलना मानी जाकर मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण अपील) नियम 1966 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत फौजदारी प्रकरण दर्ज करते हुए कड़ी से कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। सभी कार्यालय प्रमुख उक्त आदेश का कड़ाई से अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें। यदि किसी भी विभाग का अधीनस्थ कर्मचारी अधोहस्ताक्षरार्थ संज्ञान में लाये बिना मुख्यालय से अनुपस्थित मिलता है तो ऐसी स्थिति में विभाग के प्रमुख के खिलाफ भी प्रशासनीक नियंत्रण नहीं रखे जाने पर कठोर अनुशासनात्क कार्यवाही सक्षम प्राधिकारी को प्रस्तावित की जायेगी।

Similar News