समर्पित आयोग 28 को अमरावती में जानेगा नागरिकों के विचार

ओबीसी, वीजेएनटी आरक्षण समर्पित आयोग 28 को अमरावती में जानेगा नागरिकों के विचार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-25 11:18 GMT
समर्पित आयोग 28 को अमरावती में जानेगा नागरिकों के विचार

डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत और शहर की नगर पालिका व नगर पंचायत इन स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में नागरिकांे के पिछड़ा प्रवर्ग (ओबीसी,  वीजेएनटी) को आरक्षण देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार राज्य शासन ने समर्पित आयोग गठीत किया है । राज्य के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र की स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में नागरिकों के पिछड़ा प्रवर्ग के आरक्षण हेतु नागरीकों के विचार जानने और इस क्षेत्र में काम करनेवाले विविध सामाजिक संगठनों के निवेदन स्वीकारने के लिए आगामी 28 मई को विभागीय आयुक्त कार्यालय अमरावती में सुबह 9.30 से 11.30 की समयावधि में समर्पित आयोग का भेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया है । अमरावती में समर्पित आयोग की भेंट के दौरान नागरिक समय पर अपने विचार रखे सके और निवेदन दे सके, इस हेतु सम्बंधित विभागीय आयुक्त कार्यालय व जिलाधिकारी कार्यालय वाशिम (ग्रामपंचायत चुनाव शाखा) की ओर अपने नाम का पंजीयन भेंट की तिथि से पूर्व यानी 27 मई तक करने होंगे । ऐसा आयोग की ओर से प्रसिध्द किए गए निवेदन में किया गया है । नाम पंजीयन करते समय व्यक्ति अथवा संस्था का नाम, पता, संपर्क क्रमांक तथा ई-मेल हो तो उसका पंजीयन करना होंगा । इस हेतु सम्बंधित विभागीय आयुक्त कार्यालय से संपर्क करने की जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी वाशिम ने दी है ।

Tags:    

Similar News