पवई पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में ओबीसी महासभा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पवई पवई पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में ओबीसी महासभा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-08 06:18 GMT
डिजिटल डेस्क, पवई । सोमवार को ओबीसी महासभा द्वारा तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम के.एस. गौतम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लेख है कि पवई पुलिस द्वारा ग्राम करही के निवासी सीताराम, राम स्नेही, मनीष एवं परम लाल चौधरी के खिलाफ बेवजह अपराध कायम कर मारपीट की गई है एवं झूठा अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है। जिसकी निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी पुलिस कर्मचारियों पर कानूनी कार्यवाही की जाए। इस दौरान ओबीसी महासभा के जिला संगठन मंत्री तिलकराम पटेल सहित युवा मौजूद रहे। वहीं थाना प्रभारी डी.के. सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा उपरोक्त लोगों पर वैधानिक कार्यवाही कर स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।