अब इग्नू में प्रवेश 15 अगस्त, 2020 तक

अब इग्नू में प्रवेश 15 अगस्त, 2020 तक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-12 08:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू अध्ययन केन्द्र 15244 बुरहानपुर में संचालित पाठ्यक्रम में सत्र 2020 में प्रवेश की ऑनलाईन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसमें विभिन्न विषयों में ग्रेजवेशन, पोस्ट ग्रेजवेशन तथा डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए तिथि 15 अगस्त, 2020 तक कर दी गई है। क्षेत्रिय निदेश डॉ.उमेश चन्द्र पाण्डे ने बताया कि 15 कोर्स की पढ़ाई ऑनलाईन माध्यम से संचालित की जा रही है। जिसमें सभी चारो प्रकार के कोर्स शामिल है। नये कोर्स में संस्कृत में बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू, एम.ए. इस सत्र 2020 से प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं बीएम, बीकॉम, बीएससी में आनर्स च्वाइस बेस्ड क्रेडित सिस्टम के अंतर्गत प्रारंभ किये गये है। यह जानकारी इग्नू अध्ययन केन्द्र समन्वयक डॉ.प्रमोद कुमार चौधरी ने दी।

Similar News