अब तृतीय पंथियों को सीपी दिलाएंगे रोजगार

नागपुर अब तृतीय पंथियों को सीपी दिलाएंगे रोजगार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-24 11:05 GMT
अब तृतीय पंथियों को सीपी दिलाएंगे रोजगार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के तृतीय पंथी अब निजी कंपनियों में काम करते हुए नजर आएंगे। पुलिस आयुक्त ने उन्हें रोजगार दिलाने की हामी भरते हुए वसूली करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। सोमवार को बड़ी संख्या में तृतीय पंथी पुलिस आयुक्तालय गए थे। इस दौरान यह चर्चा हुई। शहर में तृतीय पंथियों के विभिन्न गिरोह सक्रिय हैं, जो शादी ब्याह व अन्य खुशी के मौके के अलावा चौराहों पर भी ‘वसूली’ करते हैं। डरा-धमकाकर वसूली करने की शिकायतें थाने भी गई हैं। कुछ तृतीय पंथियों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है। आगे भी इस कार्रवाई को प्रभावी तरीके से लागू किया जाना है। इससे घबराए 60 से 70 तृतीय पंथी पुलिस आयुक्तालय पहुंचे। उनका शिष्टमंडल पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से िमला। चर्चा के दौरान पुलिस आयुक्त ने वसूली करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इस पर तृतीय पंथियों का कहना था कि वह ब्यादी-ब्याह व अन्य खुशी के मौके पर बधाई नहीं मांगेगे तो उनका निर्वाह कैसे हाेगा। उन्होंने पुलिस आयुक्त से रोजगार दिलाने की मांग की। रोजगार दिलाने की हामी भरते हुए पुलिस आयुक्त ने उन्हें अपने आचरण में बदलाव करने के लिए कहा, ताकि िकसी निजी क्षेत्र की कंपनी में उन्हें काम दिलाया जा सके। इसके अलावा अगर कोई शादी-ब्याह में उन्हें बुलाना चाहता है तो शादी सभागृह में मोबाइल नंबर दिए जाएंगे। खुशी से जो बधाई िमलेगी वह स्वीकार करना होगा, इसके लिए कोई जोर-जबर्दस्ती नही होंगी। इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर भी हर संभव मदद करने की हामी भरी गई है।

Tags:    

Similar News