राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला पुलिस दल का उल्लेखनीय कार्य
वाशिम राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला पुलिस दल का उल्लेखनीय कार्य
डिजिटल डेस्क, वाशिम। शासन की ओर से हालही में आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत में वाशिम जिला पुलिस दल ने उल्लेखनिय कार्य किया । इस कारण 1238 न्यायप्रविष्ठ प्रकरणों का निवारण हुआ । शासन की ओर से दोषसिध्दि का प्रमाण बढ़ाने के लिए बार-बार शासन परिपत्रक / मार्गदर्शक सूचना प्राप्त होती है । इसी के तहत जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने अपने अधिनस्त सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी तथा सभी पुलिस स्टेशन प्रभारी अधिकारियों को बार-बार सूचना व मार्गदर्शन कर शासन के परिपत्रकांे का कटाक्ष से अनुपाल होने हेतु जिला मुख्यालय मंे स्थापीत TMC सेल वाशिम की ओर से सभी आवश्यक प्रयास शुरु रखे है । इस कारण वाशिम जिले के सभी पुलिस स्टेशनों की ओर से न्यायप्रविष्ट किए गए प्रत्येक गंभीर तथा मामूली प्रकरणों काे लेकर प्रयास किए जा रहे है । गत 7 मई को शासन की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसके मद्देनज़र वाशिम जिले के सभी पुलिस स्टेशनों की ओर से न्यायप्रविष्ट किए गए अधिकाधिक प्रकरणाें का निपटारा होने हेतु और उनके द्वारा वाशिम जिले के दोषसिध्दि प्रमाण में वृध्दि होने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के निर्देश तथा दिए गए लक्ष्य को पुर्णत्व की ओर ले जाने के लिए पिछले 15-20 दिन से लगातार प्रयास कर लोक अदालत के मद्देनज़र न्यायलाय की ओर से निकाले गए 1273 समन्स पर पुलिस की ओर से अमल कर प्रत्यक्ष लोक अदालत में अनेक मामलों के आरोपियों को न्यायालय में दोषसिध्दी प्राप्त हुई है । दोषारोप के कुल 704 न्यायप्रविष्ठ प्रकरणों का निवारण हुआ है और इन सभी प्रकरणाें में दोषसिध्दि होकर 2 लाख 31 हज़ार 700 जुर्मान मा. न्यायालय की ओर से वसूल किया गया । साथही मोटार वाहन कानून के कुल 528 प्रकरणाें मंे 1 लाख 75 हज़ार 700 तथा अन्य 6 प्रकरणाें में एक हज़ार रुपए इस प्रकार कुल 19238 न्यायप्रविष्ठ प्रकरणाें में 4 लाख 8 हज़ार 400 रुपए जुर्माना न्यायालय की ओर से वसूला गया । इसमें अनुक्रमे कारंजा शहर पुलिस स्टेशन, मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन, मालेगांव पुलिस स्टेशन, मानोरा पुलिस स्टेशन, कारंजा ग्रामीण पुलिस स्टेशन के कार्य उल्लेखनीय रहे । इस प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पुजारी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी यशवंत केडगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पांडे के साथही जिले के सभी पुलिस स्टेशन प्रभारी अधिकारी व जिले के सभी JMFC कोर्ट पैरवी अंमलदार, सभी समन्स तामिली अंमलदार, जिला TMC सेल के भारत लसंते तथा उनके सहयोगी हेकां संतोष निखाडे, पुकां विष्णु मोटे, पुकां दिपक गिरी ने वाशिम जिले के दोषसिध्दि के प्रमाण में वृध्दि होने हेतु सभी आवश्यक प्रयास कर उल्लेखनीय कार्य किए ।