महिला सरपंच के खिलाफ महिला दिवस पर अविश्वास प्रस्ताव

नागपुर महिला सरपंच के खिलाफ महिला दिवस पर अविश्वास प्रस्ताव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-09 14:24 GMT
महिला सरपंच के खिलाफ महिला दिवस पर अविश्वास प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क, वाड़ी. नागपुर पंचायत समिति के तहत आने वाली दवलामेटी ग्रामपंचयत की महिला सरपंच पर विश्व महिला दिवस पर अविश्वास लाया गया। वंचित बहुजन आघाड़ी ने प्रशासन से मांग की थी कि महिला दिवस पर बैठक न बुलाए, अन्य कोई दिन बुलाए, लेकिन प्रशासन ने महिला दिवस के दिन बैठक ली। इस दौरान महिला सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया। वंचित बहुजन आघाड़ी ने प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त किया है। गौरतलब है कि दवलामेटी ग्रामपंचायत की सरपंच रीता उमरेडकर के साथ 17 सदस्य हैं जिसमें वंचित के 7, भाजपा 5, कांग्रेस 3 व निर्दलीय 2 सदस्य थे। वंचित बहुजन आघाड़ी के 4 सदस्य, कांग्रेस 1 सदस्य अपात्र हुए। बुधवार को हुई बैठक में 12 सदस्य उपस्थित थे। तहसीलदार आशीष वानखड़े ने दोपहर 12 बजे प्रक्रिया की शुरुआत कर 2 बजे खत्म की। गुप्त चुनाव लिया, जिसमें भाजपा को 9 व वंचित को 3 वोट मिले। सरपंच रीता उमरेडकर, उपसरपंच प्रशांत केवटे पर अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ।

सदस्य खरीदने का आरोप 

विश्व महिला दिवस पर अविश्वास प्रस्ताव लाने से वंचित ने नाराजगी व्यक्त की। ग्रामपंचयत के सामने लोगों की भीड़ को देखते हुए वाड़ी पुलिस ने तगड़ा बंदोबस्त रखा। कुछ देर के लिए वंचित बहुजन आघाड़ी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। माहौल गरमा गया। पीआई प्रदीप रायनवार ने कमान संभाली। भाजपा पर खोके देकर सदस्य खरीदने का आरोप वंचित बहुजन आघाड़ी ने लगाया। अविश्वास प्रस्ताव बैठक में तहसीलदार आशिष वानखेडे, नायब तहसिलदार विनोद ठोरवे, मंडल अधिकारी सुभाष झाडे, तलाठी संकेत बांमबोले, तलाठी शिवाजी नागरगोजे उपस्थित थे।

कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी सरपंच 

सरपंच रीता उमरेडकर अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगी। उन्होंने कहा कि जबसे सरपंच बनी हैं तबसे गांव का विकास किया। जनता की कोई शिकायत नहीं है। केवल राजनीतिक खेल खेले हैं। अविश्वास प्रस्ताव आने से गांव के नागरिक नाराज होने की बात सरपंच उमरेडकर ने कही।
 

Tags:    

Similar News