बुरहानपुर: ‘‘नेपानगर करेगा वोट‘‘ (नेपानगर विधानसभा उप निर्वाचन-2020)

बुरहानपुर: ‘‘नेपानगर करेगा वोट‘‘ (नेपानगर विधानसभा उप निर्वाचन-2020)

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-20 09:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन-2020 नेपानगर 179 हेतु स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाताओं को ‘‘कोरोना को हराना है, लोकतंत्र को जिताना है‘‘ की थीम पर बनाये गये मास्क एवं सेल्फी पाईंट के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है तथा जनजागरूकता लाई जा रही है कि, निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 संक्रमण से मतदान केन्द्र पूर्णतः सुरक्षित है। स्वीप गतिविधियों के तहत मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाओं की जानकारी बैनर, पोस्टर और ईव्हीएम वीवीपीएटी का प्रदर्शन कर लोगों को जानकारी दी जा रही है एवं मतदाताओं को कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव के मद्देनजर रखते हुए कोविड-19 की गाईड लाईन अनुसार, दोनों हाथों को सेनिटाईज करना, 6 फीट की दूरी के गोले में खड़ा करना, मास्क लगाकर ही मतदान केन्द्र में प्रवेश दिया जाना, हाथों में ग्लब्स पहनकर वोट डालने का अभ्यास कराया जा रहा है। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुमन कुमार पिल्लई ने दी।

Similar News