एनसीसी विद्यार्थियों ने जलाई तंबाकूजन्य पदार्थों की होली

वाशिम एनसीसी विद्यार्थियों ने जलाई तंबाकूजन्य पदार्थों की होली

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-31 12:56 GMT
एनसीसी विद्यार्थियों ने जलाई तंबाकूजन्य पदार्थों की होली

डिजिटल डेस्क, वाशिम। 31 मई विश्व तंबाकू विरोधी दिन के चलते स्थानीय श्री बाकलीवाल विद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोअर (एनसीसी) विद्यार्थियों ने सोमवार 30 मई को 11 महाराष्ट्र बटालीयन एनसीसी अकोला के कमांडींग आफिसर लेफ्टनंट कर्नल सी.पी. बदोला के मार्गदर्शन तथा एनसीसी अधिकारी अमोल काले की पहल से तंबाकूजन्य पदार्थों की होली जलाई । इसी प्रकार पोस्टर स्पर्धा के साथही प्रत्येक चौराहे पर पथनाट्य द्वारा नागरिकाें में तंबाकू के दुष्परिणाम को लेकर जनजागृति करते हुए तंबाकू का सेवन न करने की अपील भी की । इस उपक्रम को शाला के मुख्याध्यापक बबनराव बिल्लारी, पर्यवेक्षिका सौ. भोंडे, जिला सामान्य चिकित्सालय के मानसोपचार विशेषज्ञ डा. मंगेश भाग्यवंत, सुर्वे, घुगे उपस्थित थे । विद्यार्थियों ने आयोजित पोस्टर स्पर्धा में शामिल होकर तंबाकू से परावृत्त करनेवाले संदेश लिखे । इसके अलावा विविध चौराहों पर पथनाट्य कार्यक्रम लेकर नागरिकाें को तंबाकू से होनेवाले घातक दुष्परिणामाें की जानकारी दी । तंबाकू, गुटखा, बिडी, सिगारेट, जर्दा, तंबाकूजन्य पदार्थों से शरीर पर विपरित परिणाम होते है । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एकजुटता से प्रतिज्ञा लेकर तंबाकू के नशे से हमेशा दुर रहने का संकल्प लिया । धुम्रपान करनेवालों के साथही उनके समीप रहनेवाले लोगों को भी इससे खतरा है । बिडी और सिगारेट पीनेवाले लोग 30 प्रतिशत ज़हरीला धुआं अपने शरीर में लेते है और 70 प्रतिशत धुआं हवा में छोड़ते है । इस धुएं के कारण पर्यावरण, माहोल के साथही अन्य लोग भी प्रभावित होते है । तंबाकू और धुम्रपान के कारण कैन्सर को निमंत्रण मिलता है । तंबाकू सेवन से मुंह, अन्ननलिका, स्वरयंत्रणा, श्वासनलिका, पेट, मुत्राशय आदि को खतरा पहुंचने के साथही उच्च रक्तदाब, हृदयरोग, अर्धांगवायू, मुंह से बदबू, शारीरिक कार्यक्षमता कम होना आदि गंभीर बीमारियां होती है । इस कारण युवाओं से अपना शरीर निरोगी और बुध्दि कार्यक्षम रखने के लिए तंबाकू जैसे घातक नशे से दूर रहने का आव्हान भी विद्यार्थियों ने पोस्टर स्पर्धा और पथनाट्य के माध्यम से नागरीकों से किया । 

इन्होंने लिया हिस्सा

इस उपक्रम में दिव्या पाईकराव, दिव्या लहानकर, शरयु आलणे, तनुजा गवई, प्रतिक्षा मगर, जयश्री सरोदे, श्रध्दा भुसारी, रोशनी खंडारे, दिशा व्यवहारे, वैष्णवी मापारी, प्रियंका कवलकर, शशांक बल्लाल, दिगंत उल्हामाले, यश हेंद्रे, पार्थ खोटे, दर्शन गोटे, समर्थ हेंद्रे, युवराज मलिक, आदित्य मते आदि एनसीसी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । इन सभी विद्यार्थियों का बाकलीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एड. सुरेंद्रकुमार बाकलीवाल, शाला मुख्याध्यापक बबनराव बिल्लारी, उपमुख्याध्यापक दंभीवाल, पर्यवेक्षिका सौ. भोंडे, एनसीसी अधिकारी अमोल काले ने प्रशंसा की । 
 

Tags:    

Similar News