एनसीसी कैडेट्स 14 स्वर्णपदकों से सम्मानित, शानदार प्रदर्शन मिली सफलता

अकोला एनसीसी कैडेट्स 14 स्वर्णपदकों से सम्मानित, शानदार प्रदर्शन मिली सफलता

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-16 11:50 GMT
एनसीसी कैडेट्स 14 स्वर्णपदकों से सम्मानित, शानदार प्रदर्शन मिली सफलता

डिजिटल डेस्क, वाशिम.11 महाराष्ट्र एनसीसी बटालीयन अकोला के कमांडिंग आफिसर कर्नल बिजॉय चौधरी के मार्गदर्शन में 6 से 13 दिसम्बर के दौरान अकोला के पंजाबराव कृषि विश्वविद्यालय में संपन्न हुए एनसीसी शिविर में स्थानीय श्री बाकलीवाल विद्यालय के एनसीसी कैडेटस ने विविध खेलों और स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कंपनीवाईज 14 स्वर्णपदक पर कब्ज़ा जमाया । शिविर में ड्रील, फायरींग, रस्सीखेच, चित्रकला, रंगोली, गायन, नृत्य आदि विविध स्पर्धाएं ली गई । इन स्पर्धाओं में अकोला, बुलडाणा व वाशिम से 316 एनसीसी कैडेटस ने हिस्सा लिया । स्पर्धा में स्थानीय श्री बाकलीवाल विद्यालय के 49 एनसीसी कैडेटस ने हिस्सा लेते हुए 14 स्वर्णपदक प्राप्त किए । इसमें बेस्ट कैडेट के लिए क्षितिज उल्हामाले, बेस्ट ड्राइंग के लिए तृप्ती वानखेडे, रोशनी खंडारे, कंपनी वाईज वेदांती वाघ, नंदिनी वानखेडे, तनुजा गवई, वैष्णवी मापारी, बेस्ट सिंगिंग के लिए तृप्ती वानखेडे, बेस्ट रंगोली के लिए वेदांती वाघ, तृप्ती वानखेडे, नंदिनी वानखेडे, साक्षी सहानी तो बेस्ट फायरिंग के लिए वैष्णवी मते, पियुष घोडके व प्रणव राठोड आदि विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं सम्मानपदक देकर सम्मानित किया गया । सभी सफल विद्यार्थियांे का बाकलीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एड. सुरेंद्रकुमार बाकलीवाल, शाला के मुख्याध्यापक बबनराव बिल्लारी, उपमुख्याध्यापक दंभीवाल, पर्यवेक्षिका सौ. भोंडे, एनसीसी अधिकारी अमोल काले समेत सभी शिक्षकवृंद ने प्रशंसा की ।
 

Tags:    

Similar News