आदिशक्ति मां दुर्गा की स्थापना के साथ ही नवरात्रोत्सव प्रारम्भ, पूजन का दौर
वाशिम आदिशक्ति मां दुर्गा की स्थापना के साथ ही नवरात्रोत्सव प्रारम्भ, पूजन का दौर
डिजिटल डेस्क, वाशिम. आदिशक्ति मां दुर्गा की स्थापना के साथ ही नवरात्रोत्सव पारम्पारिक हर्षोल्लास के साथ प्रारम्भ हुआ । इस अवसर पर अनेक स्थानों पर दांडि़या महोत्सव व गरबा का आयोजन भी किया गया है । पिछले दो वर्षो से कोरोना संक्रमण के चलते नवरात्रोत्सव सार्वजनिक रुप से नहीं मनाया जा सका था लेकिन इस वर्ष जिलेभर में सैकड़ों स्थानों पर आदिशक्ति की स्थापना की गई है । उधर नवरात्रोत्सव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की ओरसे भी सभी आवश्यक प्रबंध किए गए है । शहर में 9 दिन तक चलनेवाले नवरात्रोत्सव का शुभारम्भ सोमवार से मां शक्ति की घटस्थापना के साथ हुआ ।
सोमवार सुबह से लेकर देर रात तक विविध मंडलों द्वारा मां शक्ति की पारम्परिक ढंग से स्थापना की गई । दोपहर को बाज़ारों से मां की छोटी-बड़ी प्रतिमाओं को गाजे-बाजे के साथ अपने-अपने स्थानों पर ले जाया गया । इस दौरान अनेक मंडलों के आगे छोटी-छोटी बालिकाएं आकर्षक गरबा करती हुई चल रही थी । नवदुर्गा उत्सव पर स्थानीय शुक्रवारपेठ, गुरुवार बाज़ार, सौदागरपुरा, परलकर चौक, माहुरवेश, शिवाजी चौक, वाशिम अर्बन बैंक के समीप, पाटणी चौक, विवेकानंद चौक, आंबेडकर चौक, अकोला नाका, आइयुडीपी कालोनी, मेन रोड़, बस स्टैन्ड, सिविल लाइन समेत प्रमुख कालोनी और चौराहों के साथही अनेक स्थानों पर मां शक्ति की स्थापना भक्तिपूर्ण माहोल में की गई ।
नवरात्रोत्सव के अंतर्गत कुछ स्थानों पर आकर्षक झांकियां भी तैयार की गई है जबकी सभी नवदुर्गा उत्सव मंडलों की ओर से आकर्षक साज-सज्जा के साथही विद्युत सजावट भी की गई । अनेक स्थानों पर दांड़िया नृत्य के साथही गरबा कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है । उधर नवरात्र महोत्सव के मद्देनज़र शहर में पुलिस का भी माकुल प्रबंध किया गया है । नवरात्र मंडलों के आसपास सभी प्रमुख चौराहों तथा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की विशेष टूकड़ियां तैनात की गई है।