बफरजोन में नेचर वॉलिंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण प्रकृति से रूबरू हुए छात्र
बफरजोन में नेचर वॉलिंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण प्रकृति से रूबरू हुए छात्र
डिजिटल डेस्क, दमोह। दमोह- पन्ना टाइगर रिजर्व में शामिल हटा तहसील के वन परिक्षेत्र मड़ियादो बफ़र द्वारा नेचर वॉलिंटियर्स फ़ोर्स में चुने गए 17 विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे छात्र छात्राओं को वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण में नेचर वलिंटयर्स की भूमिका,वानिकी कार्यक्रमो के आयोजन,समाज मे वन्य प्राणियों वनों के प्रति लोगों और समाज की जागरूकता, वन विभाग से सबंधित कृषि,प्लांटेशन हितग्राही मूलक आदि कार्यों की जानकारियां देकर प्रशिक्षित किया गया,साथ ही वन्य क्षेत्रो में तैनात अमले की भूमिका ,अधिकारियों के दायित्व कार्यक्षेत्र से सबंधित आवश्यक जानकारियां स्कूली बच्चों को दी गई,प्रशिक्षण शिविर में कोरोना संक्रमण का ध्यान में रखते हुए बच्चों को मास्क और सेनेटाइजर केसाथ सोसल डिस्टेंस में बैठाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यशाला की शुरुआत की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र सञ्चालक पन्ना टाइगर रिजर्व के एस भदौरिया ने छात्र छात्राओं को वन्य क्षेत्रों और वन्य जीवों से जुड़ी जानकारियां प्रदान कर सभी से इनके संरक्षण की अपील करते हुए सहयोग की अपील की साथ ही अपने अपने गांव में वलिंटयर्स के रूप में प्रकृति को सहेजने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर लोगो को जागरूक करने का आव्हान किया। प्रतिभागी छात्र छात्राओं को नेचर ट्रेल पर ले जाया गया जंहा वन परिक्षेत्र अधिकारी ह्रदेश हरि भार्गव द्वारा उन्हें प्रकृति से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तार से समझाया गया और बफ़र ज़ोन में जंगलों का महत्व,वन्य जीवों की उपस्थिति, वन्य जीवों के प्रमाण आदि की भी जानकारियां दी गई इस दौरान छात्र छत्राओं ने वनों और वन्य जीवों की सुरक्षा की शपथ भी ली,प्रशिक्षण में वलिंटयर्स के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया सभी को प्रमाण पत्र वितरित किये गए,दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में वलिंटयर्स और कर्मचारियों सहित प्रशिक्षकों को ठहरने और भोजन की व्यबस्था भी की गई थी,कार्यक्रम में केन घड़ियाल अधीक्षक पी एस ठाकुर,सहायक संचालक आर के गुरुदेब,परिक्षेत्र अधिकारी किशनगढ राजेन्द्र नरगेश ,शिक्षक सुरेशकुमार मिश्रा सहित मड़ियादो, किशनगढ,अमानगंज वन परिक्षेत्र का अमला शामिल रहा।