राष्ट्रीय रायफल व पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में चयनित खिलाड़ियों का जिलाधिकारी के हाथों सत्कार

वाशिम राष्ट्रीय रायफल व पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में चयनित खिलाड़ियों का जिलाधिकारी के हाथों सत्कार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-28 11:27 GMT
राष्ट्रीय रायफल व पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में चयनित खिलाड़ियों का जिलाधिकारी के हाथों सत्कार

डिजिटल डेस्क, वाशिम। हालही में अहमदाबाद (गुजरात) में सम्पन्न 8वीं प्री-नेशनल ज़ोन रायफल शूटिंग स्पर्धा में श्री शिवाजी विद्यालय वाशिम के छात्र ऋषभ ढवले, राज्यस्थान कला महाविद्यालय के क्षितिज राऊत, माउंट कारमेल शाला के अरहंत घुगे और कानडे इन्टरनेशनल शाला की छात्रा जानवी मानतकर, शांति निकेतन इंग्लिश स्कूल की मृणाली आकरे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्री-नेशनल रायफल शूटींग स्पर्धा में प्राविण्य प्राप्त करते हुए सफलता हासिल की। इन पांचों विद्यार्थियों का दिल्ली और भोपाल (मध्यप्रदेश) में होनेवाली 64 वी राष्ट्रीयस्तरीय राष्ट्रीय रायफल व पिस्टल शूटिंग स्पर्धा के लिए चयन हुआ है । इस कारण 25 नवंबर को जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. के हाथों इन विद्यार्थियों का सत्कार किया गया । जिलाधिकारी ने इन विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्पर्धा में सफलता हासिल करने को लेकर शुभेच्छा भी दी ।

Tags:    

Similar News