जिले में 12 को राष्ट्रीय लोक अदालत

वाशिम जिले में 12 को राष्ट्रीय लोक अदालत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-09 12:40 GMT
जिले में 12 को राष्ट्रीय लोक अदालत

डिजिटल डेस्क, वाशिम. स्थानीय जिला सत्र न्यायालय तथा सभी तहसील न्यायालयों में आगामी 12 नवंबर शनिवार को सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है । इस राष्ट्रीय लोक न्यायालय में दायरपूर्व तथा प्रलंबित प्रकरण सुनवाई के लिए रखे जाएंगे जिनमें धनादेश अनादर, बैंक कर्ज वसूली, श्रमिकों के विवाद, विद्युत और जल देयक के प्रकरण (आपसी समझौता करने योग्य प्रकरण छोड़कर), आपसी समझौता करने योग्य फौजदारी प्रकरण, मोटार दुर्घटना नुकसान भरपाई प्रकरण, वैवाहिक वाद, भु-संपादन प्रकरण, अन्य दिवाणी प्रकरण, मनाई हुकुम के दावे, विशिष्ट पुर्वबंध करार की पूर्तता विषयक विवाद आदि प्रकरणाें का समावेश रहेंगा । जिन पक्षकारों के उपरोक्त उल्लेखीत प्रकार के प्रकरण न्यायालय में प्रलंबित हो अथवा केस पूर्व प्रकरण न्यायालय में दायर है, वे 12 नवंबर को अपने प्रकरण आपस में निपटाने के लिए आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होने हेतु सम्बंधित न्यायालय, तहसील विधि सेवा समिति अथवा जिला विधि सेवा प्राधिकरण वाशिम से संपर्क करें । राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होकर अपने विवाद सामोपचार से स्थाई स्वरुप में मिटाने का आव्हान जिला विधि सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष तथा प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश ए.एस.कलौती, जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव न्या. विजय टेकवाणी ने किया है ।

Tags:    

Similar News