लापता युवक की हत्या, आरा मशीन से किए 10 टुकड़े, बोरे में भरकर नाले में फेंकी लाश
संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात का संदेही ने किया खुलासा लापता युवक की हत्या, आरा मशीन से किए 10 टुकड़े, बोरे में भरकर नाले में फेंकी लाश
डिजिटल डेस्क जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में रहकर शेयर ट्रेडिंग का काम करने वाले एक 31 वर्षीय लापता युवक की हत्या करने के बाद शव को एक टाल में ले जाकर आरा मशीन से काटकर शव के दस से अधिक टुकड़े किए गये इसके बाद इन टुकड़ों को पॉलीथिन में लपेटकर बोरे में भरकर संजीवनी नगर स्थित 90 क्वार्टर के पास नाले में फेंक दिया गया था। गुमशुदा की तलाश के दौरान एक संदेही के पकड़े जाने के बाद इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ। गुमशुदगी के 52 दिन बाद रविवार को पुलिस ने नाले में फेंके गये बोरे में भरी लाश बरामद की। जानकारी के अनुसार बोरे में कुल 8 टुकड़े मिले हैं, जबकि सीने व पेट का हिस्सा बरामद नहीं हुआ है। पुलिस इस हिस्से की बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
जानकारी के अनुसार धनवंतरी नगर जसूजा सिटी फेज-1 में रहने वाला अनुपम शर्मा उम्र 31 वर्ष मूलत: गाडरवारा का रहने वाला था। विगत 16 फरवरी को वह घर से निकला था फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और कोई सुराग नहीं लगने पर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। मामले की जाँच के दौरान सुराग लगने पर पुलिस ने संदेह के आधार पर मूलत: राजस्थान में रहने वाले एक संदेही को पकड़ा और उससे सघन पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या का चौंकाने वाला खुलासा किया। उसके कबूलनामे के बाद पुलिस ने 90 क्वार्टर स्थित नाले के पास तलाशी अभियान चलाकर बोरा बरामद किया जिसमें टुकड़ों में युवक का शव मिला। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद रविवार की शाम शव परिजनों के हवाले किया। परिजन शव लेकर गाडरवारा रवाना हुए।
टाल संचालक के साथ मिलकर की हत्या
पूछताछ में संदेही युवक ने बताया कि लकड़ी का टाल संचालित करने वाले टोनी वर्मा का किसी बात को लेकर अनुपम से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसकी हत्या की गई। हत्या के बाद शव को उसके टाल में ले जाकर कई टुकड़े करने के बाद लाश बोरे में भरकर फेंकी थी।
मुख्य आरोपी ने की आत्महत्या
जाँच में इस बात का पता चला है कि लापता युवक की हत्या का मुख्य आरोपी टोनी वर्मा ने क्रूरतम तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम देने के कुछ दिन बाद ही आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पुलिस अब घटना से जुड़े साक्ष्य व कारणों का पता लगाने के लिए टोनी के परिजनों, करीबियोंं व मदन महल स्थित टाल में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ करने में जुटी है, वहीं इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि शव को किस आरा मशीन से काटा गया था।
एक साल पहले लिया था मकान
जानकारी के अनुसार मृतक अनुपम शर्मा ने करीब एक साल पहले ही जसूजा सिटी फेज-1 में मकान खरीदा था। यहाँ वह अकेला रहता था। आसपास रहने वालों ने बताया कि कभी-कभार उसके माता-पिता भी उसके पास रहने के लिए आते थे। वे अंतिम बार शुक्रवार को बेटे के घर से वापस गाडरवारा गये थे, तब उन्हें इस बात का अहसास भी नहीं था कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है।
सड़-गल चुका था कटा हुआ शव
जानकारी के अनुसार जिस दिन अनुपम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी संभवत: उसी दिन 16 फरवरी को उसकी हत्या कर दी गई थी और उसके शव को बाँधकर फेंक दिया गया था। करीब 50 दिन से अधिक का समय बीतने के कारण टुकड़ों में बँटा शव बुरी तरह सड़-गल चुका था।