महाराजा छत्रसाल मैदान में हुआ सांसद ट्रॉफी खेल महोत्सव का प्रारंभ

पवई महाराजा छत्रसाल मैदान में हुआ सांसद ट्रॉफी खेल महोत्सव का प्रारंभ

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-26 10:42 GMT
महाराजा छत्रसाल मैदान में हुआ सांसद ट्रॉफी खेल महोत्सव का प्रारंभ

डिजिटस डेस्क, पवई । पूरे प्रदेश के साथ-साथ शुक्रवार 25 मार्च को खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत प्रतिभाशाली खिलाडियों के प्रोत्साहन और उन्हें खेल मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सांसद ट्रॉफी खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत पवई के स्थानीय महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में विधायक प्रहलाद लोधी के आतिथ्य में खेल महोत्सव का प्रारंभ हुआ। जिसमें दौड़, वालीवाल, कबड्डी, कुश्ती सहित आदि खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ जिसके बाद विधायक ने खिलाडियों से हांथ मिलाते हुये उनका परिचय लिया। इसके बाद स्वयं बॉल को हाथ में लेकर किक मारते हुए खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर तहसीलदार ज्योति राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेंद्र लटोरिया, भवानी पटेल, कृष्णपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी, विधानसभा खेल संयोजक एवं जिला महामंत्री दीपेंद्र सिंह परमार, विष्णु मिश्रा, अनुराग मिश्रा, पुष्पेंद्र पटेल, बृजेश नारायण द्विवेदी, रामभुवन बागरी, बसंत वर्मन, जमुना खटीक, बालकृष्ण शुक्ला, मंकू श्रीवास्तव, श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव, कल्पना सेन, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष निधि पटेरिया चंद्रभूषण गौतम, प्रहलाद बेहरे, सतपाल बागरी, सतपाल सिंह मलखान कोरी, रूद्र प्रताप बागरी, संतोष कुशवाहा, खेल प्रशिक्षक सहित खिलाड़ी एवं पत्रकारगण मौजूद रहे। मंच का संचालन कान्हू राजा महगवा जिला महामंत्री द्वारा किया गया। 

Tags:    

Similar News