कलेक्टर और जिपं सीईओ की कार्यशैली पर सांसद ने जताई नाराजगी

 कलेक्टर और जिपं सीईओ की कार्यशैली पर सांसद ने जताई नाराजगी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-31 12:57 GMT
 कलेक्टर और जिपं सीईओ की कार्यशैली पर सांसद ने जताई नाराजगी

टीकमगढ़-छतरपुर सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने अधिकारियों की मनमानी की प्रधानमंत्री से की शिकायत 
डिजिटल डेस्क छतरपुर
। केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक में कलेक्टर और जिला पंचायत द्वारा घोर लापरवाही बरते जाने पर टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से शिकायत की है। इस शिकायत के बाद पीएमओ से मुख्यमंत्री के लिए पत्र जारी हुआ है और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसा अनुमान है कि सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार के पत्र  के बाद ही जिला पंचायत सीईओ का स्थानांतरण किया गया है। 
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर हुई बैठक में मनमानी
केंद्र सरकार की जनहितैषी और महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सभी सांसदों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर निर्देश दिए थे कि जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की जमीनी हकीकत जाने और योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कराएं। इन योजनाओं को लेकर एक समिति का गठन किया गया। इस समिति का अध्यक्ष पदेन क्षेत्रीय सांसद व सचिव कलेक्टर को बनाया गया। समिति को दिशा नाम दिया गया। टीकमगढ़-छतरपुर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने दिशा की बैठक 24 जुलाई को छतरपुर में आयोजित करने के लिए 14 जुलाई को छतरपुर कलेक्टर को पत्र लिखा। इसके बाद 23 जुलाई को डॉ. वीरेन्द्र कुमार छतरपुर पहुंचे और कलेक्टर से दिशा की बैठक 24 जुलाई को सुबह 11 बजे से आयोजित करने के संबंध में चर्चा की। डॉ. वीरेन्द्र कुमार के अनुसार कलेक्टर ने प्रशासनिक व्यस्तता के चलते सुबह 11 बजे बैठक में उपस्थित होने पर असमर्थता जताई। कलेक्टर ने उन्हें दोपहर 3 बजे बैठक आयोजन करने के लिए कहा। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के कहने पर डॉ. वीरेन्द्र कुमार 24 जुलाई को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में दिशा की मीटिंग लेने पहुंचे तो दिशा के सचिव व कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह व जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र बैठक से गायब थे। सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नरेन्द्र सिंह तोमर, जेपी नड्डा को भेजी शिकायत में बताया कि बैठक में जो अधिकारी थे उन्हें आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार और पीएम स्वास्थ्य निधि की जानकारी नहीं थी। इस दौरान बैठक में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र बैठक में पहुंचे। कलेक्टर मात्र पांच मिनट बैठक में बैठने के बाद चले गए। इसके बाद जब सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने जिला पंचायत सीईओ से पूछा कि जिले में कितनी ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जहां 100 से अधिक श्रमिकों को रोजगार दिया गया है, इस पर जिला पंचायत सीईओ बैठक से उठे और सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार के पास पहुंचे और बैठक से जाने की अनुमति मांगने लगे। सांसद ने अपनी शिकायत में बताया कि अधिकारियों की इस मनमानी से वे असहज हो गए और उन्होंने बैठक स्थगित कर दी। डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा कि जब तक जिले के अधिकारी बैठक में सहयोग नहीं करेंगे तो बैठक का उद्देश्य पूरा ही नहीं होता है। ऐसे में बैठक करना औचित्यहीन है। उन्होंने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीएमओ से सीएम को आया पत्र 
वरिष्ठ सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार द्वारा भेजे गए पत्र को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंभीरता से लिया है। उनकेे निर्देश पर पीएमओ ने 30 जुलाई को एक पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा है। पत्र के माध्यम से मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने और अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। चूंकि मामला करीब एक माह पुराना है। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि पीएमओ से पत्र प्राप्त होने के बाद ही जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र को छतरपुर से हटाया गया है। अब यह कितना सही है यह तो प्रशासनिक और शासन स्तर से ही सिद्ध हो पाएगा लेकिन जिले के अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने आवाज उठाई है। इस मामले में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार और उनके बीच किसी भी प्रकार की दूरियां नहीं हैं। शिकायती पत्र के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। इधर इस मामले में डॉ. वीरेन्द्र कुमार से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ बताता रहा।
 

Tags:    

Similar News