ब्यौहारी-जयसिंहनगर क्षेत्र में दो दर्जन बाघों का मूवमेंट, 7 मवेशियों का किया शिकार
शहडोल ब्यौहारी-जयसिंहनगर क्षेत्र में दो दर्जन बाघों का मूवमेंट, 7 मवेशियों का किया शिकार
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के जयसिहंगर वन परिक्षेत्र के टेटका ग्राम रिहायशी इलाके में बाघ दिखने के बाद अब उत्तर वनमंडल के वन परिक्षेत्र अमझोर, सीधी चौकी के सरहदपुर में मवेशियों के शिकार का मामला सामने आया है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। जानकारी के अनुसार पिछले 4-5 दिनों से ब्यौहारी व जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में अलग अलग बाघों का रिहायसी इलाके में मूवमेंट है। अब तक 6 से अधिक मवेशियों का शिकार कर चुके है। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन अमला बाघ पर नजर बनाए हुए है। सीएसएफ एलएल उईके के अनुसार ब्यौहारी व जयसिहंनगर वन परिक्षेत्र में लगभग 30 टाइगर विचरण कर रहे हैं। सीधी संजय टाइगर व उमरिया बांधवगढ़ रिजर्व टाइगर में बाघों की संख्या बढ़ी है। जिसके चलते ये इधर घूम रहे है। अभी तक किसी को नुकसान नही पहुचाया है। लगभग 7 मवेशियों को किल किया है। वन विभाग एवं पुलिस की टीम मौके पर मौजूद हैं।