मनसे कार्यकर्ताओं की जिप निर्माणकार्य विभाग कार्यालय में तोड़फोड़
आक्रोश मनसे कार्यकर्ताओं की जिप निर्माणकार्य विभाग कार्यालय में तोड़फोड़
डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिला परिषद लोकनिर्माणकार्य विभाग के अंतर्गत आनेवाले तहसील के चिखली बु. मार्ग के निर्माणकार्य की मांग को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण यातायात सेना की ओर से गुरुवार 2 जून को स्थानीय जिला परिषद स्थित लोकनिर्माणकार्य विभाग कार्यालय में तोड़फोड़ की गई । इस मामले में लोनिवि की शिकायत पर पुलिस ने 10 से 12 कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला परिषद लोकनिर्माण विभाग के तहत आनेवाले वाशिम से चिखली बु. मार्ग की हालत बदतर होने से इस मार्ग से आवागमन करनेवाले यात्रियों को परेशानी हो रही है।
इस मार्ग के निर्माणकार्य को लेकर मनसे जिला यातायात शाखा के जिलाध्यक्ष गजानन वैरागडे ने जिला परिषद लोकनिर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपा था । साथही मांग की दखल न लेने पर मनसे द्वारा अपने स्टाईल में आंदोलन करने की चेतावनी भी ज्ञापन में दी गई थी । इसबीच लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता ने 31 मई को उक्त मार्ग का काम मंजूर किए जाने और निविदा प्रक्रिया के बाद शीघ्रही काम शुरु किए जाने का पत्र देते हुए मनसे यातायात शाखा से आंदोलन न करने कि बिनंती की थी । लेकिन इस मामले में कुछ भी सुनने की मनस्थिति में रहनेवाले संतप्त मनसे कार्यकर्ताओं ने गुरुवार 2 जून को जिला परिषद लोकनिर्माण विभाग के कार्यालय में घुसकर ज़ोरदार नारेबाज़ी करते हुए कार्यालय में तोड़फोड़ की । अचानक हुए इस घटनाक्रम से कार्यालय में कामकाज कर रहे अधिकारी व कर्मचारियों मंे हडकम्प मच गया । मनसे सैनिक लगभग एक से ड़ेढ घंटे तक कार्यालय में जमे रहे । इस मामले में लोकनिर्माण विभाग के कनिष्ठ प्रशासकीय अधिकारी एस.आर. देशमुख की शिकायत पर मनसे यातायात सेना के जिला उपाध्यक्ष गजानन वैरागडे समेत 10 से 12 कार्यकर्ताओं के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया । इस घटना से प्रशासकीय कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों मंे दहशत का माहोल है । कार्यालय में हंगामा और तोड़फोड़ करनेवाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है ।