शिवपुरी: मंत्री धाकड़ ने आपका मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम के तहत किया गांव-गांव भ्रमण

शिवपुरी: मंत्री धाकड़ ने आपका मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम के तहत किया गांव-गांव भ्रमण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-01 09:24 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। शिवपुरी लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नदौरा, सांपरारा, पचीपुरा, अमरौदी, रसैरा, जरियाखुर्द, लखीपुरा आदि ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान व राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सरकुलर बांध का आने वाले समय में उद्घाटन करेंगे व पोहरी के बड़े पुल का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास, उच्च शिक्षा के साथ विधानसभा के प्रत्येक ग्राम का समग्र विकास करने है, पानी, बजली, सड़क, स्वास्थ्य एवं अधोसंरचना पर भी कार्य किया जाएगा। मंत्री द्वारा नादौरा गांव में 4 किलोमीटर सड़क नदौरा से ककरई तक बनवाने की घोषणा, ग्राम सांपरारा में यादव बस्ती में मेन रोड से रामेश्वर दयाल यादव के घर तक सड़क निर्माण, ग्राम पचीपुरा से अमरोदी तक सड़क निर्माण की घोषणा की गई। ग्राम अमरगढ़ में रपटा निर्माण एवं ग्राम पचीपुरा में हनुमान मंदिर की बाउंड्रीवॉल बनवाने की घोषणा की गई। साथ ही बरौद गांव में ग्रामीणों की मांग पर शासकीय हाई स्कूल खुलवाने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामकली चौधरी, तहसीलदार बैराड़ श्री जोशी, जनपद पंचायत इंजीनियर श्री अविनाश सक्सेना, पंचायत सचिव, पटवारीगण, एडवोकेट श्री आनंद धाकड़, माताचरण शर्मा, रामपाल रावत, एडवोकेट कर्मचारी जिला अध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा, लक्ष्मण रावत अमर सिंह यादव, पूर्व मंडी अध्यक्ष जगदीश धाकड़ गोबरा, डॉ.जनवेद सिंह वर्मा, डॉ. तुलाराम यादव, डॉ.हाकिम यादव, श्री विजय यादव एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Similar News