बांस के मास प्रोडक्शन से उपलब्ध होंगे रोजगार - गडकरी

नागपुर बांस के मास प्रोडक्शन से उपलब्ध होंगे रोजगार - गडकरी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-17 13:47 GMT
बांस के मास प्रोडक्शन से उपलब्ध होंगे रोजगार - गडकरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बांस के उत्पादन व उपयोग को लेकर कई तरह के प्रयोग शुरू हैं, लेकिन बांस से निर्मित उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। संशोधन के जरिए बांस का मास प्रोडक्शन कर बांस निर्मित बहुउपयोगी व किफायती सामग्री के उत्पादन में वृद्धि की जाए, तो बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस प्रकार ग्रामीण व आदिवासी लोगों के लिए बांस इकोनॉमी लाभप्रद सिद्ध होगी। यह प्रतिपादन केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने किया। वे बांबू सोसाईटी ऑफ इंडिया, महाराष्ट्र चॅप्टर एवं विदर्भ डेवलपमेंट एंड प्रमोशन कमेटी (वीबीडीपीसी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सत्कार समारोह में बोल रहे थे।

इनका किया सत्कार : बांस के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर नितीन गडकरी, गणेश वर्मा व डॉ. लाल सिंह का कार्यक्रम में सत्कार किया गया। रविवार को सीएसआईआर नीरी के सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में वनराई के अध्यक्ष डॉ. गिरीश गांधी, महाराष्ट्र बांबू विकास मंडल के व्यवस्थापकीय संचालक श्रीनिवास राव, विदर्भ बांबू विकास एवं संवर्धन समिति व बीएसआईएमसी के अध्यक्ष अजय पाटील व निमंत्रक सुनील जोशी, महाराष्ट्र चॅप्टर के डॉ. हेमंत बेडेकर प्रमुखता से उपस्थित थे।

नई नीति बनाने की आवश्यकता : बांस क्रॅश बैरियर के निर्माता गणेश वर्मा के योगदान की प्रशंसा करते हुए नितीन गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए उत्कृष्ट दर्जे के बांस क्रॅश बैरियर सड़कों पर लगाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस प्रकल्प के लिए नई नीति निर्धारण की आवश्यकता है। उच्च दर्जे के बांस क्रॅश बैरियर तैयार करने वाले ठेकेदारों की आवश्यकता है। ऐसे ठेकेदार तैयार करने के लिए पहल करने का आह्वान उन्होंने गणेश वर्मा से भी किया।

इनकी रही उपस्थिति : प्रा. उदय गडकरी, आशीष कासवा, महेश मोखा द्वारा मानपत्र का वाचन किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना अजय पाटील ने, सूत्र संचालन डॉ. कोमल ठाकरे ने व आभार प्रदर्शन हेमंत बेडेकर ने किया। इस अवसर पर आशीष नागपुरकर, डॉ. विजय इलोरकर, रमेश डंभारे, मेघा पंचारिया, रवि नाफडे, विजय घुगे, संजय सिंह, राजीव देशपांडे, शुभंकर पाटील, सौरभ मगरे, विवेक सिंह, वंदना टोमे, डॉ. लक्ष्मी कढाव, डॉ. पिनाक दंदे, पराग नागपुरे, शरद नागदेवे, हरविंदर सिंह मुल्ला आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News