एकता दौड़ में अनेक हुए शामिल राष्ट्रीय एकात्मता की दिलाई गई शपथ
वाशिम एकता दौड़ में अनेक हुए शामिल राष्ट्रीय एकात्मता की दिलाई गई शपथ
डिजिटल डेस्क, वाशिम. देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर सोमवार को वाशिम में राष्ट्रीय एकता दिन के रुप में मनाई गई । इस दिन का औचित्य साधकर जिला प्रशासन, जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय, नेहरु युवा केंद्र व विविध क्रीडा संगठनों की ओर से संयुक्त रुप से एकता दौड़ का आयोजन स्थानीय जिला क्रीड़ा संकुल पर किया गया । विधान परिषद सदस्य विधायक एड. किरणराव सरनाईक ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर शिक्षाधिकारी (प्राथमिक) राजेश शिंदे, जिला क्रीड़ा अधिकारी लता ठोसर, अरुण सरनाईक, श्री बाकलीवाल विद्यालय के राष्ट्रीय छात्र सेना के विभाग प्रमुख अमोल काले, नेहरु युवा केंद्र के दत्ता मोहल तथा स्काऊट-गाईड के सदानंद शिरसाट प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
प्रारम्भ में विधायक एड. सरनाईक ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में सरदार पटेल के जीवनकार्यों पर प्रकाश ड़ाला । जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती गुप्ता ने उपस्थिताें को राष्ट्रीय एकात्मता की शपथ दिलाई । एकता दौड़ में विविध शासकीय विभागाें के अधिकारी-कर्मचारी, क्रीड़ा प्रेमी, स्काऊट-गाईड, एनसीसी विद्यार्थी, पुलिस यातायात शाखा, पुलिय यंत्रणा, माउंट कार्मेल, जवाहर नवोदय विद्यालय, रानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला, श्री बाकलीवाल विद्यालय, मालतीबाई कन्या शाला तथा विविध क्रीड़ा संगठनों के प्रतिनिधि और नागरिकों ने उत्स्फूर्तता से हिस्सा लिया । क्रीडा संकुल से शुरु हुई एकता दौड़ बस स्टैंड, डा. बाबासाहब आंबेडकर चौक, पाटणी चौक, अकोला नाका, जिला सामान्य चिकित्सालय होते हुए डा. देशमुख हास्पिटल चौक से जिला क्रीड़ा संकुल पर पहुंचकर समाप्त हुई । एकता दौड़ को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस यातायात शाखा, जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय के राज्य क्रीड़ा मार्गदर्शक बालाजी शिरसीकर, क्रीड़ा अधिकारी संजय पांडे, मिलिंद काटोलकर, संतोष फुपाटे, शुभम कंकाल, भारत वैद्य ने परिश्रम किया । कार्यक्रम का संचालन तथा उपस्थिताें का आभार धनंजय वानखेडे ने किया।