मणिनागेंद्र सिंह पटेल का स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सोशल वार
मणिनागेंद्र सिंह पटेल का स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सोशल वार
डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । कोरोना के बेकाबू संक्रमण काल में स्वास्थ्य सेवाएं सवालों में हैं। अब शासन-प्रशासन सत्तापक्ष से जुड़े लोगों के भी निशाने पर आ गया है। नरसिंहपुर के भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल के बेटे मणिनागेंद्र सिंह पटेल (मोनू) ने सरकार के साथ पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया पर खुलकर हमला बोला है। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि गोटेगांव के शासकीय अस्पताल में 17 मरीज भर्ती हैं और गोटेगांव के ही श्रीधाम हॉस्पिटल में 22 मरीज इलाजरत हैं। इन मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग की गई, लेकिन प्रशासन द्वारा सिर्फ 3 इंजेक्शन ही भेजे गये। उन्होंने सवाल उठाते लिखा कि शासन की क्या मंशा है? यह तो शासन ही जाने, लेकिन नगर के अस्पतालों द्वारा जिला प्रशासन से रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग की जा रही है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि इस प्रतिकूल परिस्थिति में इंजेक्शन की कालाबाजारी और चोरी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिसने समस्या को और जटिल बना दिया है।
इनका कहना है
शासन की गाइडलाइन के अनुसार रेमडेसिविर की आपूर्ति के लिए कमेटी का गठन किया गया है, जो पूरी पारदर्शिता से मांग और उपलब्धता को देखते हुए इंजेक्शन उपलब्ध कराती है। जिस मरीज को जरूरत होती है, यह इंजेक्शन उसे ही दिया जाता है। कितने इंजेक्शन आए और कितने मरीजों को लगाया गया, इसका पूरा रिकॉर्ड स्वास्थ्य विभाग के पास है।
डॉ. मुकेश जैन, सीएमएचओ नरसिंहपुर