15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया सहायक आपूर्ति अधिकारी
15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया सहायक आपूर्ति अधिकारी
डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । गाडरवारा में संचालित शुभ इंडियन गैस एजेंसी में कुछ दस्तावेजी कमी दुरूस्त करने के नाम पर सहायक आपूर्ति अधिकारी ने 25 हजार की रिश्वत मांगी। शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में उसे पहली किश्त के रूप में 15 हजार रूपए लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार गैस एजेंसी के संचालक प्रशांत शर्मा ने लोकायुक को शिकायत की थी कि सहायक आपूर्ति अधिकारी वीरेन्द्र शर्मा द्वारा कागजी खानापूर्ति का भय बताकर रिश्वत मांगी जा रही है। जिस पर योजना बनाते हुए सोमवार को रिश्वत देने की बात तय हुई और एएफओ ने जैसे ही राशि प्राप्त की उसे धर दबोचा गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि केश मेमो गलत कट जाने के कारण खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी ने पत्र दिया था कि गैस एजेंसी निरस्त किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई से बचने के लिए 25 हजार रूपए की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत किए जाने पर लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े, टीआई स्वप्निल दास, मंजू किरण तिरके, दिनेश दुबे, जीत सिंह ठाकुर की टीम ने कार्रवाई की।
दिन भर चला चर्चाओं का दौर
लोकायुक्त कार्रवाई के बाद एएफओ के आचरण को लेकर दिन भर कलेक्ट्रेट में चर्चाओं का दौर गर्म रहा। इस दौरान जनपद मैदान में धरनारत सहकारी कर्मचारियों को जब यह जानकारी मिली तो उनकी मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई। कर्मचारी दबी जबान में चर्चा करते रहे कि छोटे कामों को लेकर भी भ्रष्टाचार में लिप्त रहते थे। पद की धौंस जमाने और छोटे कर्मचारियों को परेशान करना इनका शगल बन गया था। केश मेमो गलत कट जाने के कारण खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी ने गाडरवारा में संचालित शुभ इंडियन गैस एजेंसी को पत्र दिया था कि गैस एजेंसी निरस्त किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई से बचने के लिए 25 हजार रूपए की मांग की गई थी।