खुशियों पर सियासत, चुनाव की तारीखों के बीच हैं शादियों के मुहूर्त

खुशियों पर सियासत, चुनाव की तारीखों के बीच हैं शादियों के मुहूर्त

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-18 08:02 GMT
खुशियों पर सियासत, चुनाव की तारीखों के बीच हैं शादियों के मुहूर्त

डिजिटल डेस्क, दमोह। लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा के उपरांत देश के अलग-अलग राज्यों में चुनाव की तारीखें अलग अलग घोषित की गई हैं। इस बार सात चरणों में आयोजित होने वाले चुनाव की तारीखे ऐसें वक्त पर हैं, जब बड़े पैमाने पर शादियों के कई शुभ मुहूर्त हैं। चुनाव तारीखों में शादियां होने से अनेक प्रकार की परेशानियां देखने को मिलती हैं। यह भी संभव है कि चुनाव तारीखों से शादी के मुहूर्त क्लैश होने के कारण कुछ शादियां डाली जा सकती हैं। कुछ लोग तारीख बदल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल और मई महीने में शादियों और मतदान क्लैश की तारीखों के बीच शादियों के अनेक शुभ मुहूर्त हैं। ऐसे में शादी और उनसे जुड़ी तैयारियों में बाधा आ सकती है। यही कारण है कि चुनावी तारीखों का ऐलान होने की घोषणा के उपरांत कई लोग -अप्रैल और मई महीने में होने वाली शादियों की तारीखें आगे खिसका रहे हैं।

लोग दिक्कतों से बचने के लिए कर रहे उपाय
चुनाव के दिनों में कई बार रैलियों के निकलने या किसी राजनीतिक कार्य तथा मतदान की वजह से रास्ता बदलने के साथ अनेक रास्ते बंद कर दिए जाते हैं। यातायात की आवाजाही पर रोक लगा दी जाती है। ऐसे में शादी के साथ शादी की तैयारियों में बाधा आती है। बारात लाने और ले जाने में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं ऐसी परेशानियों से बचने के लिए शादी की तारीख फाइनल करने से पहले लोग चुनाव की तारीखों का ध्यान रखते हैं।

शादी के शुभ मुहूर्त
अप्रैल 15, 16 ,17, 18 ,19, 20, 21, 22 ,23, 24, 25 ,26
 मई 1,2,6,7,8 ,12 ,13 ,14, 15, 16 ,17, 19 ,20 ,21, 23

सात चरण में चुनाव की तारीखें
पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल दूसरे चरण का 18 अप्रैल
तीसरे चरण का  23 अप्रैल
चौथे चरण का 29 अप्रैल
पांचवें चरण का 6 मई
छठवें चरण का 12 मई
सातवें चरण का 19 मई मतगणना 23 मई

 

Similar News