32 मवेशियों की बचाई जान, सालेकसा पुलिस ने की कार्रवाई 

गोंदिया 32 मवेशियों की बचाई जान, सालेकसा पुलिस ने की कार्रवाई 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-03 14:00 GMT
32 मवेशियों की बचाई जान, सालेकसा पुलिस ने की कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. सालेकसा पुलिस दल ने ग्राम रोंढा के गणपतटोला जंगल परिसर में बूचड़खाने ले जाने के उद्देश्य से अवैध रूप से बांधकर रखे गए कुल 32 मवेशियों को छापामार कार्रवाई कर जब्त किया। यह कार्रवाई 2 मार्च को तड़के 4 बजे के दौरान की गई। पुलिस ने बिना चारे-पानी की व्यवस्था किए निर्दयतापूर्वक बांधकर रखे गए मवेशियों को मुक्त कराया एवं उन्हें सुरक्षा एवं चारे-पानी की व्यवस्था की दृष्टि से धानोली ग्राम की गौशाला में भिजवाया। जब्त किए गए मवेशियों की कीमत 1 लाख 92 हजार रुपए बताई गई है।

इस मामले में पुलिस ने नाकानिंबा, तहसील सालेकसा निवासी रामेश्वर ब्रिजलाल बिसेन (45) बड़ा निंबा तहसील सालेकसा निवासी गणेश माणिकलाल लाडे (32) एवं टिमकीटोला रिसेवाड़ा मध्यप्रदेश निवासी फुले नामक आरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सालेकसा पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण कानून की धारा 5 (अ) (2), 5 (ब), 6 एवं प्राणी निर्दयता प्रतिबंधक कानून की धारा 11 (च) (ज) (झ) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच सालेकसा पुलिस कर रही है। 

उक्त कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में सालेकसा के थानेदार बाबासाहब बोरसे, पुलिस उपनिरीक्षक गणेश शिंदे, पुलिस हवलदार अजय इंगले, दिनेश गौतम, रितेश अग्नीहोनी ने की है।
 

Tags:    

Similar News