अनुसूचित जाति जनजाति की बालिका के साथ रेप की घटना पर विधिक सेवा प्राधिकरण ने भास्कर की खबर पर लिया संज्ञान
छतरपुर अनुसूचित जाति जनजाति की बालिका के साथ रेप की घटना पर विधिक सेवा प्राधिकरण ने भास्कर की खबर पर लिया संज्ञान
Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-07 09:07 GMT
डिजिटल डेस्क,छतरपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रेप की घटना पर संज्ञान लेते हुए पीडि़त की पीएबी प्रियंका श्रीवास्तव से काउंसलिंग कराई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज अनिल कुमार पाठक ने बताया कि पीडि़ता की मानसिक काउंसलिंग एवं लीगल अस्सिटेंस प्रदान करने के लिए पीएलबी प्रियंका श्रीवास्तव को नियुक्त किया है। वह पीडि़ता को विधिक सलाह प्रदान करेगी। पीडि़ता के पिता द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छतरपुर में उपस्थित होकर सचिव/ जिला न्यायाधीश अनिल कुमार पाठक से मुलाकात की और लिखित आवेदन पत्र सौंपा। जिला प्राधिकरण के सचिव द्वारा पीड़िता को हर संभव विधिक सलाह/ विधिक सहायता प्रदान की जायेगी।
अनिल पाठक,एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण