ग्राम नारायणपुरा में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

पवई ग्राम नारायणपुरा में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-29 10:42 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, पवई । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के निर्देशानुसार ग्राम नारायणपुरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्री शचीन्द्र श्रीवास्तव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवई एवं श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड पवई के अतिरिक्त श्रीमती उर्मिला तिवारी सरपंच ग्राम पंचायत नारायणपुरा, जयप्रकाश पाण्डेय सचिव, देवेन्द्र पाठक ग्राम रोजगार सहायक एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे। उक्त शिविर में श्री शचीन्द्र श्रीवास्तव द्वारा शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदाय की गई एवं लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों को निराकरण हेतु समझाइश दी गई। इसके अतिरिक्त स्थाई लोक अदालत एवं लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों के बारे में भी बताया गया। इसी क्रम में श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा यातायात से संबंधित विधि प्रावधानों के बारे में बताया गया।ं नशा से संबंधित अपराधों एवं उन अपराधों से संबंधित विधि प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदाय की गई।

Tags:    

Similar News